Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

खौफनाक, खतरनाक, दमदार... 'धुरंधर 2' का टीजर कंपाएगा रूह, मिला A सर्टिफिकेट!

खौफनाक, खतरनाक, दमदार... 'धुरंधर 2' का टीजर कंपाएगा रूह, मिला A सर्टिफिकेट!


फिल्म धुरंधर अब भी कमाई कर रही है और जल्द ही फिल्म का अगला पार्ट आने वाला है। धुरंधर 2 (Dhurandhar 2) आने वाले 19 मार्च को (Dhurandhar 2 Release) रिली ...और पढ़ें







धुरंधर 2 के टीजर को मिला A सर्टिफिकेट!

HIGHLIGHTS

धुरंधर 2 के टीजर पर आया बड़ा अपडेट


खौफनाक होगा फिल्म का टीजर


टीजर को CBFC से मिला A सर्टिफिकेट


एंटरटेमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2025 में सिनेमा का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोला और बोलता भी कैसे नहीं, धुरंधर जैसी फिल्म ने धुंआधार कमाई कर इतिहास रचा। साथ ही ये साबित किया की कहानी में अगर दम हो तो दर्शकों के दिल में उतरना बेहद आसान काम है।


धुरंधर अब भी कमाई कर रही है और जल्द ही फिल्म की अगले पार्ट की भी तैयारी हो रही है। धुरंधर 2 आने वाले 19 मार्च को (Dhurandhar 2 Release) रिलीज होने जा रही है और इसी बीच अब फिल्म के टीजर से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आई है।


'धुरंधर 2' के टीजर में होगा धमाका

फिल्ममेकर आदित्य धर (Aditya Dhar) को अच्छे से अब दर्शकों की नब्ज के बारे में पता है। वो कतई ये नहीं चाहते हैं कि उनके दर्शक निराश हों, इसीलिए उन्होंने 'धुरंधर 2: द रिवेंज' (Dhurandhar 2 The Revenge) के टीजर को इतना खतरनाक बनाया है कि इसे सेंसर की तरफ से A सर्टिफिकेट मिला है।







दरअसल न्यूज18 शोशा की रिपोर्ट के मुताबिक, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने 19 जनवरी को फिल्म के टीजर को पास किया है और इसे A सर्टिफिकेट के साथ पास किया गया है। वहीं इस टीजर की ड्यूरेशन करीब 1 मिनट 48 सेकेंड बताई जा रही है।



बॉर्डर 2 के साथ रिलीज होगा धुरंधर 2 का टीजर

इसके अलावा कहा जा रहा है कि टीजर में खूब एक्शन और वायलेंस दिखाया गया है। वहीं ये जानकारी पहले ही आ चुकी है कि फिल्म धुरंधर 2 (Dhurandhar 2 Teaser) का टीजर बॉर्डर 2 (Border 2) के साथ रिलीज किया जाएगा। टीजर को थिएट्रिकल प्रिंट्स के साथ रिलीज किया जाएगा। मतलब जो लोग सिनेमाघरों में बॉर्डर 2 देखने जाएंगे उन्हें वहीं पर धुरंधर 2 के टीजर को देखने का मौका मिलेगा।




आपको बता दें कि धुरंधर साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्म तो बनी ही है, साथ ही फिल्म हिंदी सिनेमा के इतिहास में भी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। धुरंधर 2 में रणवीर सिंह (Ranveer Singh), संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन समेत कई स्टार्स नजर आएंगे।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]