1 घंटे 47 मिनट की मूवी का क्लाइमैक्स देख सुन्न पड़ जाएगा दिमाग, 'सिक्स सेंस' नहीं करेगा काम, IMDb पर है अव्वल
1 घंटे 47 मिनट की मूवी का क्लाइमैक्स देख सुन्न पड़ जाएगा दिमाग, 'सिक्स सेंस' नहीं करेगा काम, IMDb पर है अव्वल
फिल्मों का क्लाइमैक्स अगर अच्छा न हो, तो ऑडियंस का पूरा मूड खराब हो जाता है। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दर्शक ज्यादातर सस्पेंस या हॉरर फिल्में सर्च करते है ...और पढ़ें
-1768891761958.webp)
Imdb से अच्छी रेटिंग पाने वाली हॉरर थ्रिलर फिल्म उड़ा देगी रातों की नींद/ फोटो- Imdb
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी के आने से दर्शकों को बहुत फायदा हुआ है। डिजिटल प्लेटफॉर्म ने लोगों को ये आजादी दी है कि वह जब चाहे अपनी फेवरेट फिल्म ओटीटी पर देख सकते हैं। OTT प्लेटफॉर्म्स पर सबसे ज्यादा सर्चिंग या तो सस्पेंस या हॉरर फिल्मों को लेकर की जाती है।
आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको एक ऐसी फिल्म सस्पेंस से भरपूरी साइकोलॉजिकल हॉरर ड्रामा फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 27 साल पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को 2000 के दशक में कई ऑस्कर नॉमिनेशन में भी आई। IMDB में इस फिल्म को धांसू रेटिंग के साथ-साथ दुनियाभर की टॉप हॉरर फिल्मों की लिस्ट में भी शुमार किया गया है। कौन सी है ये फिल्म, क्या है इसकी कहानी और किस प्लेटफॉर्म पर आप इस पसीने छुड़ाने वाली फिल्म को देख सकते हैं, नीचे पढ़ें डिटेल्स:
एक डरे-सहमे बच्चे की दिल दहला देने वाली कहानी
इस हॉरर फिल्म की कहानी मैल्कम क्रो और कोल सियर के इर्द-गिर्द घूमती है। मैल्कम एक चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट हैं, जो कई बच्चों को उनके डर से निकालता है। हालांकि, विंसेट नाम का मरीज उन पर गोली चला देता है। उसे लगता है मेल्कम उसे नहीं ठीक कर पाएगा। कहानी आगे बढ़ती है और कुछ समय बाद मैल्कम की मुलाकात 9 साल के एक बच्चे कोल सियर से होती है। कोल बहुत डरा हुआ सा बच्चा है और मैल्कम को लगता है कि खुद को साबित करने का इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा। डरे हुए कोल से मैल्कम वजह जानना चाहता है, लेकिन वह किसी को कुछ नहीं बताता। धीरे-धीरे जब कोल मैल्कन से खुलने लगता है, तो वह उसे बताता है कि उसे मरे हुए लोग दिखाई देते हैं।

मैल्कम कोल को पहले इन बातों में विश्वास करने के लिए मना करता है, लेकिन बाद में उसके डर को समझकर वह उसे सलाह देता है कि वह उन आत्माओं से बात करें, तो शायद उसे समझ आए। कोल के मारी हुई लड़की की मदद करता है। हालांकि, जब मैल्कन अपने घर पहुंचता है, तो उसे अंत में पता चलता है कि वह खुद ही मर चुका है। वह कैसे मरा है, इसके लिए आपको फिल्म 'द सिक्स सेंस' देखनी पड़ेगी। इस फिल्म का क्लाइमैक्स इतना बेहतरीन है कि आप अपने दोस्तों को भी ये फिल्म जरूर सजेस्ट करेंगे।
किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखेंगे 'द सिक्स सेंस'?
1999 में रिलीज हुई 'द सिक्स सेंस' को अलग-अलग कैटेगरी में 6 ऑस्कर नॉमिनेशन मिले थे। इस फिल्म में ब्रुस विलिस, हैली जोएल ऑसमेंट , टोनी कोलेट , ओलिविया विलियम्स, मिशा बार्टन मुख्य भूमिका में थी। IMDB पर इस फिल्म को 10 में से 8.2 की रेटिंग मिली है। 'द सिक्स सेंस' हॉरर फिल्म को आप OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Prime Video) पर देख सकते हैं।
फिल्मों का क्लाइमैक्स अगर अच्छा न हो, तो ऑडियंस का पूरा मूड खराब हो जाता है। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दर्शक ज्यादातर सस्पेंस या हॉरर फिल्में सर्च करते है ...और पढ़ें
-1768891761958.webp)
Imdb से अच्छी रेटिंग पाने वाली हॉरर थ्रिलर फिल्म उड़ा देगी रातों की नींद/ फोटो- Imdb
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी के आने से दर्शकों को बहुत फायदा हुआ है। डिजिटल प्लेटफॉर्म ने लोगों को ये आजादी दी है कि वह जब चाहे अपनी फेवरेट फिल्म ओटीटी पर देख सकते हैं। OTT प्लेटफॉर्म्स पर सबसे ज्यादा सर्चिंग या तो सस्पेंस या हॉरर फिल्मों को लेकर की जाती है।
आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको एक ऐसी फिल्म सस्पेंस से भरपूरी साइकोलॉजिकल हॉरर ड्रामा फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 27 साल पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को 2000 के दशक में कई ऑस्कर नॉमिनेशन में भी आई। IMDB में इस फिल्म को धांसू रेटिंग के साथ-साथ दुनियाभर की टॉप हॉरर फिल्मों की लिस्ट में भी शुमार किया गया है। कौन सी है ये फिल्म, क्या है इसकी कहानी और किस प्लेटफॉर्म पर आप इस पसीने छुड़ाने वाली फिल्म को देख सकते हैं, नीचे पढ़ें डिटेल्स:
एक डरे-सहमे बच्चे की दिल दहला देने वाली कहानी
इस हॉरर फिल्म की कहानी मैल्कम क्रो और कोल सियर के इर्द-गिर्द घूमती है। मैल्कम एक चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट हैं, जो कई बच्चों को उनके डर से निकालता है। हालांकि, विंसेट नाम का मरीज उन पर गोली चला देता है। उसे लगता है मेल्कम उसे नहीं ठीक कर पाएगा। कहानी आगे बढ़ती है और कुछ समय बाद मैल्कम की मुलाकात 9 साल के एक बच्चे कोल सियर से होती है। कोल बहुत डरा हुआ सा बच्चा है और मैल्कम को लगता है कि खुद को साबित करने का इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा। डरे हुए कोल से मैल्कम वजह जानना चाहता है, लेकिन वह किसी को कुछ नहीं बताता। धीरे-धीरे जब कोल मैल्कन से खुलने लगता है, तो वह उसे बताता है कि उसे मरे हुए लोग दिखाई देते हैं।
मैल्कम कोल को पहले इन बातों में विश्वास करने के लिए मना करता है, लेकिन बाद में उसके डर को समझकर वह उसे सलाह देता है कि वह उन आत्माओं से बात करें, तो शायद उसे समझ आए। कोल के मारी हुई लड़की की मदद करता है। हालांकि, जब मैल्कन अपने घर पहुंचता है, तो उसे अंत में पता चलता है कि वह खुद ही मर चुका है। वह कैसे मरा है, इसके लिए आपको फिल्म 'द सिक्स सेंस' देखनी पड़ेगी। इस फिल्म का क्लाइमैक्स इतना बेहतरीन है कि आप अपने दोस्तों को भी ये फिल्म जरूर सजेस्ट करेंगे।
किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखेंगे 'द सिक्स सेंस'?
1999 में रिलीज हुई 'द सिक्स सेंस' को अलग-अलग कैटेगरी में 6 ऑस्कर नॉमिनेशन मिले थे। इस फिल्म में ब्रुस विलिस, हैली जोएल ऑसमेंट , टोनी कोलेट , ओलिविया विलियम्स, मिशा बार्टन मुख्य भूमिका में थी। IMDB पर इस फिल्म को 10 में से 8.2 की रेटिंग मिली है। 'द सिक्स सेंस' हॉरर फिल्म को आप OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Prime Video) पर देख सकते हैं।
Labels
Mirchmasala
Post A Comment
No comments :