सास-बहू के सीरियल के लिए भी दिए जाएंगे नेशनल अवॉर्ड? TV स्टार्स के लिए Ravi Kishan ने उठाई मांग
सास-बहू के सीरियल के लिए भी दिए जाएंगे नेशनल अवॉर्ड? TV स्टार्स के लिए Ravi Kishan ने उठाई मांग
National Award For TV: भारतीय सिनेमा में बनी फिल्मों के लिए हर साल नेशनल फिल्म अवॉर्ड दिए जाते हैं। अब अभिनेता और पॉलीटिशियन रवि किशन ने टेलीविजन इंडस ...और पढ़ें

रवि किशन ने टीवी के लिए उठाई नेशनल अवॉर्ड की मांग
किसी भी एक्टर, डायरेक्टर, फिल्ममेकर, क्रू और कलाकार के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिलना बड़े गर्व की बात होती है। कई बार तो ये किसी कलाकार के लिए एक सपने जैसा होता है। लेकिन ये अवॉर्ड अब तक सिर्फ फिल्मों के लिए दिए जाते हैं, अब एक्टर-पॉलीटिशियन रवि किशन ने टेलीविजन के लिए नेशनल अवॉर्ड कैटेगरी शुरू करने की मांग की है।
टेलीविजन के लिए नेशनल अवॉर्ड की मांग
एक्टर-पॉलिटिशियन रवि किशन ने नेशनल अवॉर्ड्स में टेलीविजन को शामिल करने की बढ़ती मांग का समर्थन किया है। हाल ही में टीवी प्रोड्यूसर बिनाइफर कोहली ने टेलीविजन के लिए नेशनल अवॉर्ड कैटेगरी शुरू करने की मांग की थी, जिसके बाद किशन ने कहा कि वह इस सुझाव को आगे बढ़ाएंगे और ऑफिशियल रूप से इसका प्रस्ताव देने के लिए मंत्रालय को लिखेंगे।
मिनिस्ट्री को लिखेंगे रवि किशन
शनिवार को अपनी आने वाली फिल्म 'भाभीजी घर पर हैं! फन ऑन द रन' के ट्रेलर लॉन्च पर अपनी बात कहने के बाद, किशन ने HT सिटी को बताया, 'मैं नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में टीवी शो के लिए एक कैटेगरी बनाने के लिए मिनिस्ट्री को लिखूंगा। इससे टेलीविजन पर कंटेंट और परफॉर्मेंस की क्वालिटी बेहतर होगी और उन पर अच्छा काम करने का दबाव बनेगा। इसे अलग-अलग क्षेत्रीय भाषाओं के लिए भी लागू किया जा सकता है'।
-1768893504375.png)
नेशनल अवॉर्ड मिलना सम्मान की बात- रवि किशन
OTT और सिनेमा में कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में होने के साथ, किशन का कहना है कि टीवी के लिए नेशनल लेवल की पहचान से बेहतर कहानी कहने को बढ़ावा मिल सकता है, जिसमें भारत के इतिहास और संस्कृति पर आधारित शो भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह सम्मान या तो एक अलग सेरेमनी के तौर पर शुरू किया जा सकता है या मौजूदा नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में शामिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा, 'देश में टेलीविजन के लिए कई अवॉर्ड हैं, लेकिन नेशनल अवॉर्ड मिलना एक अलग ही सम्मान की बात है'।
-1768893571952.png)
टेलीविजन के अलग-अलग फॉर्मेट में 35 साल के अनुभव के साथ,शुरुआती फिक्शन रोल से लेकर रियलिटी शो तक, किशन कहते हैं, 'मैं मुद्दे उठाता रहूंगा और अपना बेस्ट करूंगा'। पिछले साल संसद रत्न अवॉर्ड और लापाता लेडीज (2024) में अपनी परफॉर्मेंस के लिए कई फिल्म अवॉर्ड जीतने के बाद रवि कहते हैं, 'इतने सालों की कड़ी मेहनत के बाद मैं अपनी जिंदगी के सबसे अच्छे दौर में हूं, एक स्टार कैंपेनर, एक बेस्ट पार्लियामेंटेरियन के तौर पर, और सभी बेस्ट एक्टर अवॉर्ड जीत रहा हूं। मैं एक्टिंग और पॉलिटिक्स दोनों को बैलेंस कर रहा हूं, और यह कुछ ऐसा है जिसकी हमारे प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) और मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) तारीफ करते हैं। इसलिए, मैं मुद्दे उठाता रहूंगा और अपना बेस्ट करूंगा'।
-1768893514521.png)
रवि किशन का वर्कफ्रंट
रवि किशन जल्द ही ओटीटी सीरीज ममला लीगल है के दूसरे सीजन और भाबीजी घर पर हैं सहित फन ऑन द रन, धमाल 4, मिर्जापुर: द फिल्म में नजर आएंगे।
National Award For TV: भारतीय सिनेमा में बनी फिल्मों के लिए हर साल नेशनल फिल्म अवॉर्ड दिए जाते हैं। अब अभिनेता और पॉलीटिशियन रवि किशन ने टेलीविजन इंडस ...और पढ़ें

रवि किशन ने टीवी के लिए उठाई नेशनल अवॉर्ड की मांग
किसी भी एक्टर, डायरेक्टर, फिल्ममेकर, क्रू और कलाकार के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिलना बड़े गर्व की बात होती है। कई बार तो ये किसी कलाकार के लिए एक सपने जैसा होता है। लेकिन ये अवॉर्ड अब तक सिर्फ फिल्मों के लिए दिए जाते हैं, अब एक्टर-पॉलीटिशियन रवि किशन ने टेलीविजन के लिए नेशनल अवॉर्ड कैटेगरी शुरू करने की मांग की है।
टेलीविजन के लिए नेशनल अवॉर्ड की मांग
एक्टर-पॉलिटिशियन रवि किशन ने नेशनल अवॉर्ड्स में टेलीविजन को शामिल करने की बढ़ती मांग का समर्थन किया है। हाल ही में टीवी प्रोड्यूसर बिनाइफर कोहली ने टेलीविजन के लिए नेशनल अवॉर्ड कैटेगरी शुरू करने की मांग की थी, जिसके बाद किशन ने कहा कि वह इस सुझाव को आगे बढ़ाएंगे और ऑफिशियल रूप से इसका प्रस्ताव देने के लिए मंत्रालय को लिखेंगे।
मिनिस्ट्री को लिखेंगे रवि किशन
शनिवार को अपनी आने वाली फिल्म 'भाभीजी घर पर हैं! फन ऑन द रन' के ट्रेलर लॉन्च पर अपनी बात कहने के बाद, किशन ने HT सिटी को बताया, 'मैं नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में टीवी शो के लिए एक कैटेगरी बनाने के लिए मिनिस्ट्री को लिखूंगा। इससे टेलीविजन पर कंटेंट और परफॉर्मेंस की क्वालिटी बेहतर होगी और उन पर अच्छा काम करने का दबाव बनेगा। इसे अलग-अलग क्षेत्रीय भाषाओं के लिए भी लागू किया जा सकता है'।
-1768893504375.png)
नेशनल अवॉर्ड मिलना सम्मान की बात- रवि किशन
OTT और सिनेमा में कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में होने के साथ, किशन का कहना है कि टीवी के लिए नेशनल लेवल की पहचान से बेहतर कहानी कहने को बढ़ावा मिल सकता है, जिसमें भारत के इतिहास और संस्कृति पर आधारित शो भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह सम्मान या तो एक अलग सेरेमनी के तौर पर शुरू किया जा सकता है या मौजूदा नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में शामिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा, 'देश में टेलीविजन के लिए कई अवॉर्ड हैं, लेकिन नेशनल अवॉर्ड मिलना एक अलग ही सम्मान की बात है'।
-1768893571952.png)
टेलीविजन के अलग-अलग फॉर्मेट में 35 साल के अनुभव के साथ,शुरुआती फिक्शन रोल से लेकर रियलिटी शो तक, किशन कहते हैं, 'मैं मुद्दे उठाता रहूंगा और अपना बेस्ट करूंगा'। पिछले साल संसद रत्न अवॉर्ड और लापाता लेडीज (2024) में अपनी परफॉर्मेंस के लिए कई फिल्म अवॉर्ड जीतने के बाद रवि कहते हैं, 'इतने सालों की कड़ी मेहनत के बाद मैं अपनी जिंदगी के सबसे अच्छे दौर में हूं, एक स्टार कैंपेनर, एक बेस्ट पार्लियामेंटेरियन के तौर पर, और सभी बेस्ट एक्टर अवॉर्ड जीत रहा हूं। मैं एक्टिंग और पॉलिटिक्स दोनों को बैलेंस कर रहा हूं, और यह कुछ ऐसा है जिसकी हमारे प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) और मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) तारीफ करते हैं। इसलिए, मैं मुद्दे उठाता रहूंगा और अपना बेस्ट करूंगा'।
-1768893514521.png)
रवि किशन का वर्कफ्रंट
रवि किशन जल्द ही ओटीटी सीरीज ममला लीगल है के दूसरे सीजन और भाबीजी घर पर हैं सहित फन ऑन द रन, धमाल 4, मिर्जापुर: द फिल्म में नजर आएंगे।
Labels
Mirchmasala
Post A Comment
No comments :