Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

शादी कैंसिल होने के बाद Palash Muchhal ने किया 'मूव ऑन', 'पुष्पा' फेम एक्टर के साथ बनाएंगे फिल्म

शादी कैंसिल होने के बाद Palash Muchhal ने किया 'मूव ऑन', 'पुष्पा' फेम एक्टर के साथ बनाएंगे फिल्म


Smirti Mandhana और Palash Muchhal की नवंबर में शादी कैंसिल होना सोशल मीडिया पर एक बड़ा मुद्दा बन गया था। हालांकि अब दोनों अपनी-अपनी नॉर्मल लाइफ में वा ...और पढ़ें








एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्ममेकर से कंपोजर बने पलाश मुच्छल अब आधिकारिक तौर पर एक बार फिर स्क्रीन की तरफ ध्यान दे रहे हैं। मीडिया में धोखाधड़ी के आरोपों और स्मृति मंधाना के साथ शादी कैंसिल होने जैसे मुश्किल दौर से गुजरने के बाद, पलाश अब अपने अगले डायरेक्शन प्रोजेक्ट की घोषणा कर रहे हैं, जिसमें 'पुष्पा' में अल्लू अर्जुन को अपनी आवाज देने वाले एक्टर नजर आएंगे।

नवंबर में कैंसिल हो गई थी शादी

हाई-प्रोफाइल ब्रेकअप के बाद पलाश मुच्छल श्रेयस तलपड़े के साथ डायरेक्शन में वापसी कर रहे हैं। बता दें कि दोनों की शादी 23 नवंबर, 2025 को होने वाली थी, लेकिन फैमिली इमरजेंसी और मीडिया में फैले सिंगर पर चीटिंग के आरोपों की वजह से यह शादी अचानक कैंसिल हो गई। जिसके बाद दोनों ने 7 दिसंबर को अपने अलग होने के बारे में एक बयान जारी किया और सिंगर ने क्रिकेट ग्राउंड पर हुए प्रपोजल से जुड़ी सभी पोस्ट डिलीट कर दी हैं।





इस एक्टर को डायरेक्ट करेंगे पलाश

हाल ही में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया पेज पर बताया है कि श्रेयस तलपड़े पलाश की अनटाइटल्ड फिल्म में लीड रोल करेंगे। श्रेयस एक 'आम आदमी' का किरदार निभाते नजर आएंगे, ऐसा रोल जिसे उन्होंने पहले भी कई बार बखूबी निभाया है। फिल्म की कहानी मुंबई शहर पर आधारित है। शूटिंग जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है।



कॉन्ट्रोवर्सी के बाद पलाश का पहला प्रोजेक्ट

हालांकि कहानी के बारे में कुछ डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं, लेकिन यह विवाद के बाद मुच्छल का पहला बड़ा क्रिएटिव प्रोजेक्ट है। इंडस्ट्री के सूत्रों का कहना है कि यह मुच्छल के लिए अपने पिछले कामों से आगे बढ़ने और इस नए दौर में अपनी फिल्मों को खुद बोलने देने का समय है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]