Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Tata Punch Facelift इस हफ्ते लॉन्‍च होगी, डिजाइन में बदलाव के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

Tata Punch Facelift इस हफ्ते लॉन्‍च होगी, डिजाइन में बदलाव के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स


टाटा मोटर्स की ओर से जल्‍द ही नई एसयूवी को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। निर्माता की ओर से अगले हफ्ते अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा पंच फेसलिफ्ट लॉ ...और पढ़ें






 भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल Tata Motors की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से जल्‍द ही कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में Tata Punch Facelift को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। एसयूवी में किस तरह के फीचर्स को ऑफर किया जाएगा। कितना दमदार इंजन मिलेगा। किस कीमत पर एसयूवी को लॉन्‍च यिा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

लॉन्‍च होगी Tata Punch Facelift

टाटा मोटर्स की ओर से भारत में अगले हफ्ते पंच फेसलिफ्ट को लॉन्‍च किया जाएगा। निर्माता की ओर से एसयूवी में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जाएगा। साथ में इस एसयूवी में दमदार इंजन को भी ऑफर किया जाएगा

कैसे होंगे फीचर्स

एसयूवी के वेरिएंट्स की जानकारी के साथ ही कुछ फीचर्स की जानकारी भी सार्वजनिक की गई है। इस एसयूवी में अपडेट के बाद स्‍टेयरिंग व्‍हील, 360 डिग्री कैमरा, कनेक्‍टिड टेल लाइट, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, कॉर्नरिंग फंक्‍शन के साथ एबीएस, एलईडी फॉग लैंप, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, ब्‍लाइंड स्‍पॉट मॉनिटर जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे।

कितना दमदार इंजन


रिपोर्ट्स के मुताबिक एसयूवी के पेट्रोल वेरिएंट्स में निर्माता की ओर से 1.2 लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है। जिसे टाटा अल्‍ट्रोज से लेकर पंच में ऑफर किया जा सकता है। जिससे 118 बीएचपी और 170 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।


मिली वेरिएंट्स की जानकारी

टाटा मोटर्स की ओर से पंच के फेसलिफ्ट के लॉन्‍च से पहले इसके फीचर्स की जानकारी भी मिल गई है। टाटा की ओर से पंच को छह वेरिएंट्स के साथ ऑफर किया जाएगा। इन वेरिएंट्स में प्योर, प्योर+, एडवेंचर, एडवेंचर+, अकम्प्लिश्ड और अकम्प्लिश्ड+ शामिल हैं।

कब होगी लॉन्‍च

निर्माता की ओर से पहले ही जानकारी दी गई है कि इस एसयूवी के फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में औपचारिक तौर पर 13 जनवरी को लॉन्‍च कर दिया जाएगा।
कितनी होगी कीमत

टाटा मोटर्स की ओर से मौजूदा पंच को 5.50 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 9.30 लाख रुपये है। फेसलिफ्ट की संभावित एक्‍स शोरूम कीमत छह लाख रुपये से 10 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया जा सकता है।

किनसे होगा मुकाबला

टाटा की ओर से पंच को कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इसके फेसलिफ्ट का मुकाबला भी Hyundai Exter, Maruti Suzuki Ignis, Renault Kiger, Nissan Magnite जैसी एसयूवी के साथ होता है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]