Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

14 फरवरी को गूंजेगी शहनाई! Mrunal Thakur बनने जा रही हैं Dhanush की दुल्हन? सोशल मीडिया पर मची हलचल

14 फरवरी को गूंजेगी शहनाई! Mrunal Thakur बनने जा रही हैं Dhanush की दुल्हन? सोशल मीडिया पर मची हलचल


धनुष और मृणाल ठाकुर अपने रिलेशनशिप को लेकर अक्सर चर्चा में आ जाते हैं। 'सन ऑफ सरदार 2' की स्क्रीनिंग से उनकी डेटिंग की खबरें शुरू हुई थी, जो अब शादी क ...और पढ़ें






क्या शादी के बंधन में बंधने वाले हैं धनुष-मृणाल/ फोटो - Instagram


एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' की चर्चाओं के बीच मृणाल ठाकुर और साउथ सुपरस्टार धनुष के लिंक-अप की खबरें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, शुरुआत में जब मृणाल से इस बारे में पूछा गया था, तो उन्होंने 'रांझणा' फेम अभिनेता को सिर्फ एक 'अच्छा दोस्त' बताया था और यह क्लियर किया था कि वह अजय देवगन के निमंत्रण पर स्क्रीनिंग में शामिल हुई थीं।


धीरे-धीरे दोनों के रिश्ते की अफवाहें फीकी पड़ने लगी थी, लेकिन अब अचानक यह जोड़ी एक बार फिर सुर्खियों में है। रिपोर्ट्स की मानें तो धनुष और मृणाल ठाकुर जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
वैलेंटाइन डे पर सात फेरे लेंगे मृणाल और धनुष?

मृणाल और धनुष शादी की इन खबरों को तब और हवा मिली, जब एक प्रमुख न्यूज पोर्टल फ्री प्रेस जर्नल ने ये दावा किया कि दोनों अगले महीने 14 फरवरी यानी 'वैलेंटाइन डे' के मौके पर शादी कर रहे हैं। यह खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है और प्रशंसक इस पर लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। हालांकि, धनुष या मृणाल की ओर से अभी तक इन खबरों पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।



एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं धनुष-मृणाल?

मृणाल ठाकुर और धनुष ने भले ही अपनी शादी की खबरों पर रिएक्ट न किया हो, लेकिन न्यूज 18 ने अपने सूत्रों का हवाला देते हुए कहा था, "यह सच है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन यह रिश्ता अभी नया है। उनका अभी मीडिया या जनता के सामने इसे ऑफिशियल करने का कोई इरादा नहीं है। वे पब्लिक प्लेस पर एक साथ स्पॉट होने से भी बचते हैं। उनके करीबी दोस्तों को यह जोड़ी बहुत पसंद है, क्योंकि दोनों की वैल्यूज और विचार एक-दूसरे के लिए बिल्कुल अनुकूल (Compatible) हैं।"



रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से की थी शादी?

आपको बता दें कि धनुष ने साल 2004 में 'थलाइवा' रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से शादी की थी। हालांकि, साल 2022 में 18 साल पुराने इस रिश्ते के टूटने की खबर ने फैंस को चौंका दिया था। साल 2024 में चेन्नई फैमिली कोर्ट में उनका तलाक फाइनल हो गया। मृणाल ठाकुर से पहले धनुष का नाम कई अन्य अभिनेत्रियों के साथ भी जुड़ चुका है, लेकिन मृणाल के साथ उनकी शादी की खबरों ने सबसे ज्यादा हलचल मचाई है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]