3 नवंबर को होगा शीशगर समाज का शादी सम्मेलन
सदभावना न्यूज़ @मध्यप्रदेश ब्यूरो
भोपाल: शीशगर समाज द्वारा सामूहिक शादी सम्मेलन 3 नवंबर को होगा इसके फ़ार्म भरने की प्रक्रिया शुरु हो गई हैसमाज के अध्यक्ष शकील अहमद शीशगर ने बताया की शीघ्र ही समाज की बड़ी बेठक़ की जाएगी इसमें कई अहम निर्णय किये जाएंगे उन्होने बताया की समाज के शादी सम्मेलन में अधिक से अधिक समाज के लोग शामिल हो इसकी कोशिश की जा रही है श्री शकील के निवास पर आयोजित बेठक़ में कमेटी के सदस्य कफील अहमद शीशगर, अकरम मियां शीशगर, फरीद मियां शीशगर, शमी उद्दीन शीशगर, यूसुफ मियां शीशगर, अरमान मियां शीशगर, भय्या मियां शीशगर, ज़मीर अहमद शीशगर, फरीद उद्दीन शीशगर अन्य सदस्य शामिल हुए! सदभावना न्यूज़ मध्य प्रदेश ब्यूरो की रिपोर्ट
Labels
States
Weri weri naice
ReplyDelete