पार्टी अध्यक्ष अमित जोगी ने लोकसभा चुनाव के लिए केन्द्रीय चुनाव मंडल गठित किया
सदभावना न्यूज़@छत्तीसगढ़ ब्यूरो
रायपुर: पूर्व सीएम अजीत जोगी द्वारा स्थापित जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) लोकसभा चुनाव में भी क़िस्मत आज़माएगी हालाकि विधानसभा चुनाव में पार्टी 5.सीट ही जीत सकी थी अब लोकसभा चुनाव में पार्टी पहली बार मैदान में हें पार्टी अध्यक्ष अमित जोगी ने बताया की केन्द्रीय चुनाव मंडल में पूर्व सीएम एवं विधायक मरवाही अजीत जोगी ,धर्मजीत सिंह (विधायक दल के नेता), डॉ. रेणु जोगी (विधायक दल की उपनेता), देवव्रत सिंह (विधायक दल के मुख्य सचेतक), प्रमोद शर्मा (विधायक बलौदाबाज़ार), डॉ.हरिदास भारद्वाज (पूर्व मंत्री), महेश देवांगन (प्रभारी महासचिव), कोंडल राव (प्रभारी बस्तर) को केन्द्रीय चुनाव मंडल में शामिल किया गया है उपरोक्त चुनाव मंडल द्वारा आगामी लोकसभा, नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनावो में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों का चयन किया जावेगा| सदभावना न्यूज़ छत्तीसगढ़ ब्यूरो
Post A Comment
No comments :