मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री निवास में किया गृह प्रवेश
सदभावना न्यूज़@छत्तीसगढ़ ब्यूरो
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर के सिविल लाईन स्थित ’मुख्यमंत्री निवास’ में गृह प्रवेश किया। उन्होंने इस अवसर पर विधिवत रूप से पूजा-पाठ किया और परिवार के सदस्यों का आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर आयोजित गृह प्रवेश कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत, मंत्रीमंडल के वरिष्ठ सदस्य श्री टी.एस. सिंहदेव, श्री ताम्रध्वज साहू सहित अन्य सदस्यगण, विधायकगण, राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारी, मुख्य सचिव श्री सुनील कुजूर, पुलिस महानिदेशक श्री डी.एम. अवस्थी सहित विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधि शामिल थे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद श्री बघेल अभी तक राज्य अतिथि गृह ’पहुना’ में निवास कर रहे थे।
Post A Comment
No comments :