Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

छोटे उद्योगों पर करेंगे फोकस, किसानों को उचित दाम और युवाओं को मिलेगा रोजगार मुख्यमंत्री ने दुर्ग के विद्युत नगर में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में कहा गार्डन के सौंदर्यीकरण के लिए 15 लाख रुपये की मंजूरी

मुख्यमंत्री ने दुर्ग के विद्युत नगर में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में कहा गार्डन के सौंदर्यीकरण के लिए 15 लाख रुपये की मंजूरी 

\

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज दुर्ग के विद्युत नगर में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में कहा कि युवाओं के लिए अधिकतम रोजगार सृजित करने छोटे उद्योगों पर बल देंगे। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिल सके। स्थानीय युवाओं को रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि कर्जमाफी और धान खरीदी का समर्थन मूल्य बढ़ाकर किसानों के लिए लगभग 15 हजार करोड़ रुपये दिए गए हैं। इस अवसर पर विधायक श्री अरूण वोरा भी उपस्थित थे। 
उन्होंने कहा कि लखनऊ प्रवास के दौरान भी उन्होंने छत्तीसगढ़ में निवेश के इच्छुक उद्यमियों से चर्चा की और कहा कि उन्हें हर संभव सहयोग दिया जाएगा लेकिन उन्हें स्थानीय युवाओं को रोजगार और कृषकों को कच्चें माल का उचित मूल्य देना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने प्रदेश के हित में अनेक निर्णय लिए हैं। जिससे राज्य के नागरिक लाभान्वित होने लगे है। यह सब जनता के आशीर्वाद से संभव हो सका है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने विद्युत नगर में गार्डन के लिए 15 लाख रुपये की स्वीकृति की घोषणा की।

 

Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]