कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से सीबीआई शिलॉन्ग में पूछताछ करेगी
सदभावना न्यूज़@नई दिल्ली ब्यूरो
नई दिल्ली: कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से सीबीआई शिलॉन्ग में करोड़ों रुपये के सारदा चिटफंड घोटाले के सिलसिले में पूछताछ करेगी. मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को निर्देश दिया कि वह सीबीआई के समक्ष पेश हों और जांच में पूरा सहयोग करें. एजेंसी ने टीएमसी के पूर्व राज्यसभा सदस्य कुणाल घोष को पूछताछ के लिए 10 फरवरी को शिलॉन्ग बुलाया है.
सीबीआई 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी कुमार से इसलिए पूछताछ करना चाहती है कि वह सारदा और अन्य पोंजी घोटाला मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी के प्रमुख थे. राजीव कुमार के लिए सीबीआई ने सवालो का फंदा तैयार कर लिया है. सीबीआई के इस जाल में 50 से ज्यादा सवाल है और इन सवालो में काल रिकार्ड में हेराफेरी से लेकर दस्तावेज गायब होने से होते हुए किन किन राजनैतिक पार्टियो को चंदे के तौर पर घूस दी गई जैसे सवाल शामिल है.
Post A Comment
No comments :