मुख्यमंत्री ने सात वरिष्ठ बुनकरों को किया सम्मानित
रायपुर: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी
रायपुर के रावणभाटा मैदान में राष्ट्रीय हाथकरघा प्रदर्शनी (नेशनल हैण्डलूम
एक्सपो) के शुभारंभ समारोह में प्रदेश के सात वरिष्ठ बुनकरों को शॉल,
श्रीफल और 5501 रूपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने जिन वरिष्ठ बुनकरों को सम्मानित किया, उनमें ग्राम
भरदाटटेंगा, जिला बालोद के श्री दीनाराम, ग्राम पारागांव, जिला रायपुर के
श्री लोमेश देवांगन, ग्राम कटगी, जिला बलौदाबाजार के श्री गोवर्धन देवांगन,
बस्तर के श्री कमलोचन, चारामा, जिला कांकेर के श्री माखन लाल, सीनापाली,
जिला गरियाबंद के श्री कामोराम, मेढ़ा, राजनांदगांव की श्रीमती कौशिल्या
शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने समारोह में बुनकर परिवार के प्रतिभावान बच्चों
को प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अंतर्गत पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित
किया। इनमें कक्षा 10वीं की कुमारी डाली वर्मा (ग्राम पारागांवखुर्द, जिला
राजनांदगांव), कुमारी नेहा देवांगन (सिवनी जिला जांजगीर-चांपा), कुमारी
छाया साहू (चारामा जिला कांकेर), श्री पुमेश कुमार देवांगन (रायगढ़), श्री
टिकेन्द्र कुमार साहू (पेण्डरवानी जिला बालोद), श्री थानूराम देवांगन (पाटन
जिला दुर्ग), कक्षा 12वीं की कुमार चित्ररेखा (बघमरा जिला बालोद), श्री
अजय देवांगन (सोमाझिटिया राजनांदगांव), श्री टुकेश्वर साहू (नगपुरा दुर्ग),
श्री भुनेश्वर कुमार (कटगी बलौदाबाजार) और कुमारी रोशनी (जगदलपुर) उच्च
शिक्षा प्राप्त कर रहे दो विद्यार्थियों श्री गुलाबचंद देवांगन दुर्ग और
श्री सौरभ बिलासपुर शामिल हैं।
Post A Comment
No comments :