सीबीआई और ममता बनर्जी की पुलिस के बीच हुई भिड़ंत पर आ रही हैं लगातार राजनीतिक प्रतिक्रियाएं
ममता बनर्जी के धरने पर लगभग पूरा विपक्ष एक साथ आ खड़ा हुआ है
कोलकाता में सीबीआई और ममता बनर्जी की
पुलिस के बीच हुई अप्रत्याशित भिड़ंत पर लगातार राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आ
रही हैं. ममता बनर्जी के धरने पर लगभग पूरा विपक्ष एक साथ आ खड़ा हुआ है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, राजद नेता तेजस्वी
यादव, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला, बसपा प्रमुख मायावती, शरद
पवार और चंद्रबाबू नायडु ने भी ममता बनर्जी से बात की है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस मामले पर सख्त प्रतिक्रिया दी है.
उन्हें ट्वीट कर कहा है कि मोदी जी ने लोकतांत्रिक और संघीय ढांचे का पूरा
मजाक बना दिया है. केजरीवाल ने कहा कि कुछ साल पहले मोदी जी ने
पैरामिलिट्री फोर्स भेजकर दिल्ली के एंटी करप्शन ब्यूरो ऑफिस पर कब्जा कर
लिया था.
केजरीवाल ने कहा कि अब मोदी जी ऐसा कर रहे हैं. केंद्रीय एजेंसियों से
पहले भी दो-दो हाथ कर चुके दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि
मोदी-शाह की जोड़ी भारत और लोकतंत्र के लिए खतरा है. उन्होंने कहा कि वह इस
कदम की सख्त आलोचना करते हैं. इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने
ममता बनर्जी से बात की है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि वह ममता बनर्जी
से मिलने कोलकाता जा सकते हैं. केजरीवाल ने कहा कि मोदी-शाह का कदम
लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है
Post A Comment
No comments :