एक बार फिर राम के अवतार में राहुल, भाजपा पर 'निशाना'
सदभावना न्यूज़@मध्यप्रदेश ब्यूरो
भोपाल: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि अगर आगामी लोकसभा चुनावों के बाद कांग्रेस की सरकार बनती है तो वह देश के गरीबों के लिए न्यूनतम आय गारंटी सुनिश्चित करेगी। उन्होंने साफ किया कि यह मोदी सरकार द्वारा हाल में पेश अंतरिम बजट में छोटे एवं सीमांत किसानों को हर साल केवल 6,000 रुपए की मदद की घोषणा जैसी नहीं होगी, जिसमें एक व्यक्ति को एक दिन में केवल साढ़े तीन रुपए मिल रहे हों।
यहां किसान आभार सम्मेलन में अपने संबोधन के दौरान मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा, ‘‘लोकसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस ऐतिहासिक काम करने जा रही है। दुनिया के किसी भी देश ने यह काम नहीं किया है। कांग्रेस ने फैसला लिया है कि हिंदुस्तान अपने गरीब लोगों को आय की गारंटी देगा। इसका मतलब है कि हर गरीब व्यक्ति को आमदनी देने का काम, बैंक अकाउंट में पैसा डालने का काम कांग्रेस सरकार करेगी। हम आपको 17 रुपए देकर आपका अपमान नहीं करेंगे।’’ हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि कांग्रेस गरीबों को कितने रुपए की न्यूनतम आय गारंटी देगी।
Post A Comment
No comments :