Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

कोतवाली पुलिस ने शस्त्र बनाते हुए एक शातिर को दबोचा

सदभावना न्यूज़@उत्तर प्रदेश ब्यूरो

बदायूॅ। अपराधियों के खिलाफ चल रहे धरपकड अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने कुरूऊ रोड के पास से देर रात एक शातिर बदमाश को अवैध हथियार बनाते हुए पकडा है। शातिर बदमाश के कब्जे से तैयार हथियारों के साथ ही कारतूस व हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये हैं। चलाये जा रहे धरपकड अभियान के तहत पुलिस का खास फोकस इस समय अवैध हथियार व तस्करी की शराब के धंधेबाजों पर कार्रवाई पर है। इस अभियान में सदर कोतवाली पुलिस को देर रात सफलता मिली है।
एसपी सिटी कमल किशोर ने बताया कि कोतवाली पुलिस को खबर मिली कि कुरूऊ रोड के पास अवैध शस्त्र बनाए जा रहे हैं। इस सूचना के बाद कोतवाल ओमकार सिंह व उनकी टीम एसआई सत्यसिंह एसआई नरेंद्र सिंह कांस्टेबल आकाश कांस्टेबल अशोक भदौरिया कांस्टेबल सुधीर कुमार कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह ने मुखबिर के बताई जगह पर छापा मारा तब देखा कि शातिर बदमाश शस्त्र बना रहा था इससे पहले कि बदमाश भाग जाता कोतवाली पुलिस ने बदमाश को धर-दबोच लिया। पकडा गया बदमाश सगीर पुत्र साबिर वार्ड नंबर 4 कस्बा ककराला थाना अलापुर का रहने वाला है। पुलिस को शातिर बदमाश के पास से 8 तमंचे देसी नाजायज 315 बोर जिनमे 6 बने हुए व 2 अधबने प्लास्टिक की बोरी 2 वाडी लोहा 2 बैरल लोहा तैयारशुदा 4 बैरल लोहा तमंचा, 4 टुकडे लोहे के 1 आरी लोहा, 1 आरी पत्ता , 2 रेती, 1 पेचकस, 5 बोल्ट छोटे वंडे, स्क्रू, 4 लोहे की सरिया, 11 स्क्रू रिपट, 5 स्प्रिंग, 1 हैमर, फायरिंग पिन, 4 लकडी की चाप, लकडी के गुटके, हथौडा छेनी, सुम्भी, इमरजैंसी लाइट व, रेगमाल 3 पीस, लोहे का गोल निठाई, एक अगीठी, तथा 1 कारतूस जिन्दा व 1 खोखा 315 बोर का बरामद किए हैं। सदभावना न्यूज़ उत्तर प्रदेश ब्यूरो की रिपोर्ट

Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]