हम दो दाढ़ी वाले बड़े गुंडो से लड़ते हे: हार्दिक पटेल
मोदी, शाह और शिवराज पर हार्दिक पटेल का तीखा वार
चार दिवसीय मध्यप्रदेश दौरे पर पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भोपाल में कहा मुझे विरोध की राजनीति नहीं समाधान की राजनीति करनी है
सदभावना न्यूज़@मध्यप्रदेश ब्यूरो
भोपाल: गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल 4 दिवसीय मध्यप्रदेश के दौरे पर थे। मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक युवक ने उन पर स्याही फेंक दी। भोपाल के कोहेफिज़ा क्षेत्र स्थित पूर्व राज्यपाल एवं कांग्रेस नेता अज़ीज़ कुरेशी के निवास भी पहुंचे। यहाँ हार्दिक ने पत्रकारों से चर्चा की ओर कहा कि मध्यप्रदेश में किसानों की स्थिति बहुत खराब है। हार्दिक ने कहा कि मध्यप्रदेश में भी व्यवस्था परिवर्तित करना है मगर यह तभी संभव है जब जनता जागरूक होगी।
हार्दिक पटेल ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अंधभक्तों को पता होना चाहिए कि हम दो दाढ़ी वालों से लड़ते हैं जो बड़े गुंडे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी आड़े हाथ लिया और कहा मामा कोई बड़ी चीज़ नहीं है। सदभावना न्यूज़@मध्यप्रदेश ब्यूरो की रिपोर्ट




Post A Comment
No comments :