Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

पुलिस ने तीन किक्रेट सट्टेबाजो को दबोचा, सरगना फरार


सदभावना न्यूज़@उत्तर प्रदेश ब्यूरो

बदायूॅ: इस समय आईपीएल के मैच चल रहे हैं। ऐसे में सट्टे का कारोबार भी जोरों पर चल रहा है। धरपकड अभियान के तहत कोतवाली पुलिस टीम और एसओजी टीम ने बीती रात आईपीएल सट्टा खेलते हुए तीन युवको को पकडा है जबकि सट्टा गैंग का सरगना फरार हो गया।
एसपी सिटी कमल किशोर ने बताया कि आईपीएल सट्टेबाजी के अपराधियों के विरुद्ध धर पकड अभियान के तहत कोतवाली पुलिस टीम एवं एसओजी टीम को सूचना मिली कि मोहल्ला नाहरखां सराय में सोना उर्फ सुहैल पुत्र इकबाल के मकान में आईपीएल मैच पर सट्टा  हो रहा है। सूचना पर सदर कोतवाल ओमकार सिंह उपनिरीक्षक प्रवेश पाठक उपनिरीक्षक हरसिंह पाल व एसओजी प्रभारी नरेन्द्र कुमार उपनिरीक्षक सोनू भाटी कांस्टेबल आकाश कुमार कांस्टेबल अशोक भदौरिया कांस्टेबल सुधीर कुमार कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह तोमर कांस्टेबल संजीव कुमार व कांस्टेबल विनीत कुमार ने किक्रेट सट्टे का सरगना सोना उर्फ सुहैल के मकान पर दबिश देकर आईपीएल मैच पर सट्टा खेलते हुए तीन किक्रेट सट्टेबाजो को पकडा सट्टा गैंग का सरगना सोना उर्फ सोहैल मौका मिलते ही फरार हो गया। सट्टेबाजो को 11840 रुपये नगद 8 मोबाइल सट्टा चार्ट कलम सैटअप बाक्स, एक्सटेंशन बोर्ड चार्जर स्केल के साथ गिरफ्तार किया गया है। सट्टा गैंग का सरगना सोना उर्फ सोहेल जगह जगह पर मोबाइल द्वारा सट्टे की खाईबाडी करता है। पकडे गए किक्रेट सट्टेबाज शहनवाज अख्तर पुत्र जावेद अख्तर निवासी सराय फकीर बदायूॅ मौज्जम पुत्र शकील निवासी नाहरखां सराय बदायूँ वसीम अहमद पुत्र शमीम अहमद निवासी नाहरखां सराय बदायूँ के हैं। थाना पुलिस ने तीनो के विरुद्ध संबंधित धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर कर लिया है।
यह भी बताते चले कि इस समय आईपीएल मैच चल रहे हैं किक्रेट शौकीन मैचो का मजा ले रहे है। और किक्रेट सट्टेबाज सट्टेबाजी का गोरखधंधा चला रहे हैं और रातोंरात अमीर बनने का सपना पूरा कर रहे हैं। लेकिन पुलिस के धरपकड अभियान के डर से कुछ किक्रेट सट्टेबाज अपना जुए का अड्डा छुपकर चला रहे हैं। बीती रात  पकडे गए सटोरियों की खबर से किक्रेट सट्टेबाजो मे कोहराम मचा हुआ है। यह सट्टेबाज गोरखधंधा चलाकर खुद रातोंरात अमीर बन जाते है। लेकिन न जाने इन सटटेबाजो ने कितने घर बर्बाद किए हैं जिसका अंदाजा शायद कोई नही लगा सकता। किक्रेट सट्टेबाजो का निशाना अधिकतर युवा बने हैं। जो अपना घर बर्बाद करके सट्टेबाजो को अमीर बना गए हैं। युवा आईपीएल सट्टा खेलने के लिए अपराध करने को भी मजबूर हो जाते हैं। इन युवाओं को अपराध कराने के पीछे किक्रेट सट्टेबाजो का हाथ होता है। यह सट्टेबाज युवाओ को लालच मे लेकर अपराध की दुनिया मे धकेल रहे हैं। किक्रेट सट्टेबाजो द्वारा घर बर्बाद होने वालो के साथ-साथ शहर के लोग भी पुलिस की प्रशंसा करते हुए यह भी कहें रहे हैं कि पुलिस अगर सभी किक्रेट सट्टेबाजो को गिरफ्तार कर ले तब हजारो घर बर्बाद होने से बच जाएंगे। सदभावना न्यूज़@उत्तर प्रदेश ब्यूरो की रिपोर्ट
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]