जमिअतुल मंसुर के सम्मान समारोह में पत्रकार.समाज सेवी.पुलिस अधिकारियों का हुआ सम्मान
सदभावना न्यूज़@मध्यप्रदेश ब्यूरो
भोपाल: जमीअतुल मंसुर ज़िला भोपाल द्वारा मुरली नगर करोंद मे आयोजित सम्मान समारोह में समाज सेवा, पत्रकारिता, और पुलिस सेवा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान किया गया इस अवसर पर वक्ताओ ने शिक्षा का महत्व और अशिक्षित व्यक्ति के जीवन संकट पर विचार व्यक्त करते हुए सभी ने हर संभव बच्चों को शिक्षित बनाने का संकल्प लिया कार्यक्रम में जमिअतुल मंसुर के प्रदेश अध्यक्ष पार्षद शाहवर मंसुरी, ज़िला अध्यक्ष ज़ाहिद मंसुर, उपाध्यक्ष अज़ीज़ खान (भुरा) एवं अन्य पदाधिकारीयों ने उत्कृष्ट सेवा करने वालों को सम्मानित करते हुए प्रशंसा व्यक्त की समारोह में उत्कृष्ट कार्य के लिए आरिफ़ मसुद, समाज सेवी सरदार खान, टीआई मोहम्मद इरफ़ान, समाज सेवी डा. रेहान सिदद्क़ी, पार्षद ब्रजेश राजपुत, शाहिद कामिल(राज एक्सप्रेस), एम.एस सिदद्क़ी(देनिक भास्कर), मानव अधिकार कार्यकर्ता और पत्रकार मुनिस खान आज़ाद(सदभावना न्यूज़), मुशाहिद सईद (नदीम उर्दू) मेहबुब सिदद्क़ी (प्रदेश टाइम्स) ज़ाहिद खान(ज़ेनिथ सोसायटी), शारिक़ सिदद्क़ी(समायरा सोसायटी), मो. सलमान (अखबार ए मशरिक) नसीम खान आदी को उत्कृष्ट योगदान के लिए स्मृति चिन्ह भेंट कर एवं साफ़ा बांधकर सम्मानित किया गया! सदभावना न्यूज़@मध्यप्रदेश ब्यूरो की रिपोर्ट
Post A Comment
No comments :