Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

प्रशासन की मुस्तहदी से नहीं हुई कोई अप्रिय घटना, जनता कर रही डीएम एसएसपी की प्रशंसा

डीएम, एसएसपी, एसपी सिटी को अपराध निरोधक कमेटी करेगी सम्मानित


सदभावना न्यूज़@उत्तरप्रदेश ब्यूरो

लखनव(बदायुं):- होली के पर्व और शुक्रवार की नमाज़ को लेकर प्रशासन ने पूरी चौकसी बरती। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह  ने अधिकतर मस्जिदों व मज़ारों को रंग पड़ने तक तिरपाल से ढकवा दिया ताकि धोके से भी इन जगहों पर रंग न पड़े और शहर की फ़िज़ा ख़राब न हो। जिलाधिकारी की इस अनूठी पहल की सभी लोगों ने प्रशंसा की। खुरफातियों और आसमाजिक तत्वों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नज़र रही।डीएम दिनेश कुमार सिंह ,एसएसपी चंद्र प्रकाश, एसपी सिटी कमल किशोर, सीओ वीरेंद्र यादव क्षेत्र की पल पल की जानकारी लेते रहे।
उधर ज़िला अपराध निरोधक कमेटी के होली मिलन समारोह में भी ज़िला प्रभारी शम्सुद्दीन व अन्य वक्ताओं ने कहा कि जब से वर्तमान जिलाधिकारी और एसएसपी ने चार्ज लिया है सभी त्यौहार शांतिपूर्वक संपन्न हुए हैं तथा यहां का माहौल और ज़्यादा खुशनुमा हुआ है इसका सारा श्रेय अपराध निरोधक कमेटी के ज़िलाध्यक्ष जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह और एसएसपी चंद्र प्रकाश को जाता है। जो शहर को असामाजिक तत्वों से बचाने और खूबसूरत बनाने के लिए  रात दिन प्रयासरत हैं। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही अनिक एक समारोह आयोजित कर जिलाधिकारी, एसएसपी, एसपी सिटी व त्यौहार में भी अस्पताल में रात भर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर्स को सम्मानित करेगी। समारोह में अनिक के ज़िला सचिव डी सी असावा,नगर अध्यक्ष जमील खां पर्यवेक्षक ब्रजेंद्र सिंह राठौर डॉ सुरेश डॉ रूमान आदेश कुमार सिह डॉ मुजाहिद नाज़  संजय पाराशरी हामिद अली मो0मियां रानू मुकेश गुप्ता धर्मेन्द्र सिंह सखावत अली मुन्ना खां मौजूद रहे। सदभावना न्यूज़@उत्तरप्रदेश ब्यूरो की रिपोर्ट 
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]