धूमधाम से मनाई गई होली,डीजे और बैंड की धुनों पर खूब थिरके युवक
सदभावना न्यूज़@उत्तरप्रदेश ब्यूरो
लखनव(बदायुं): प्रेम और भाईचारे का पर्व होली धूमधाम से मनाया गया। शहर से लेकर ग्रामीण अंचल लोगो में होली की उमंग देखते ही बनती थी। लोगों ने डीजे और बैंड पर होली के गीतों पर डांस कर खूब धमाल मचाया। वहीँ महिलाओं ने भी एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनायें दीं।बच्चों और युवाओं ने बुज़ुर्गों का आशीर्वाद लेकर उन्हें होली की शुभकामनाएं दीं।शुक्रवार सुबह से ही शहर के अधिकाँश चौराहों पर युवा डांस करते नज़र आये। रात से ही डीजे पर होली आई रे, होली के दिन और रंग बरसे भीगे जैसे गाने सुनाई देने लगे थे। वहीं गली और मोहल्लो में होली है होली है का शोर मच रहा था। दुकान से मकान तक और घर से गली तक खूब रंग और गुलाल उड़ा। लोगों ने एक दूसरे को जमकर रंग लगाकर मौजमस्ती की। महिलाओं ने होलिका की पूजा की और परंपरागत तरीके से आखत डालने की रस्म पूरी की।बच्चों से लेकर बुज़ुर्ग तक रंग में सराबोर दिखे। घर गजर पकवान बनाये गए। हिन्दु भाइयों के साथ मुस्लिम भाईयों ने भी गुलाल लगाकर मुबारकबाद दी।
घरों में जाकर होली की शुभकामनायें देने का सिलसिला भी देर रात तक चलता रहा।
उधर व्हाट्सअप से लेकर फेसबुक तक होली के सन्देश और फोटो छाए रहे। लोगों ने एक दूसरे को जमकर बधाइयाँ दीं।जनप्रतिनिधियों के आवास पर होली मिलन समारोह आयोजित कर बधाइयाँ दीं गयीं।सदभावना न्यूज़ उत्तरप्रदेश ब्यूरो की रिपोर्ट
Post A Comment
No comments :