गली बनी तालाब, नही होती साफ़ सफाई स्वच्छ भारत अभियान पर प्रश्न चिन्ह

सदभावना न्यूज़@उत्तर प्रदेश ब्यूरो
लखनव (बदायॅू): शहर में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर व फैली गंदगी नगरपालिका के सफाई संबंधी दावों की पोल तो खोल ही रही है। इसके साथ ही साथ वहा से उठती बदबू ने लोगो का जीना दूभर कर दिया है। इस मामले में लोगो ने नगरपालिका प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि नपा प्रशासन सफाई व्यवस्था में भी भेदभाव करने से बाज नहीं आ रहा।
जाम नाले नालियां मकानों के पास कूड़े के ढेर, रिहायशी बस्ती में जल-जमाव। कुछ ऐसी ही तस्वीर है नगर पालिका परिषद बदायूॅ के वार्ड संख्या 28 की सुविधाओं के नाम पर नपा भारी भरकम कर तो वसूलती है, लेकिन नागरिकों को समस्याओं से मुक्ति नहीं मिल पा रही है।शहर के वार्ड संख्या 28 मे जगह-जगह कूडे के ढेर से आ रही दुर्गंध से लोगो का जीना दुश्वार हो गया है। सफाई कर्मी मनमानी करते हैं। इस वार्ड की कुछ गलियों की सडक को देखकर ऐसा लगता है। कि जैसे इस वार्ड मे बिन मौसम बारिश हुई है लेकिन ऐसा कुछ नही है। यह सडके बारिश से नही बल्कि नाले और नालियों के पानी से तालाब बन जाती हैं। वार्ड नंबर 28 मे सफाई व्यवस्था दुरुस्त नही होने से वहां के लोगो को काफी परेशानी हो रही है जिसका अंदाज शायद नपा प्रशासन को नही है। जगह-जगह मकानो के पास लगे कूडे के ढेर यह बयान कर रहे हैं कि जैसे यह वार्ड सफाई को तरस गया है। जबकि सफाई दुरूस्त नही होने की बात वार्ड सभासद खुद भी कह रहें हैं जिससे अंदाज लगाया जा सकता है कि जब वार्ड का सभासद यह कह रहें हैंं कि सफाई कम हो रही है तब इस वार्ड का क्या हाल होगा यह शायद बताने की जरूरत नही है। सभासद ने कहा कि सफाई नही होने की शिकायत नपा अध्यक्ष से की है जल्द ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी।
गौटिया निवासी असगर गददी का कहना है कि नाला जाम पडा है जिस वजह से नाले की गंदगी सडक पर आ जाती है जिससे काफी मुश्किलो का सामना करना पड रहा है। कई बार शिकायत की लेकिन इस दौर मे कोई सुनने वाला नही अब तो सफाई व्यवस्था मे भी भेदभाव करा जा रहा है। गौटिया के मुशाहिद अली ने बताया कि सुबह-शाम जब पानी की सप्लाई आती है तब बंद पडी नालियों की गंदगी सडको पर आ जाती है जिससे निकलना दूबर हो जाता है। बंद पडी नाले नालियों और जगह-जगह पडे कूडे के ढेर से यहां के लोग काफी परेशान हैं।
खुद जाकर सफाई व्यवस्था ठीक कराऊंगी- नगर पालिका अध्यक्ष दीपमाला गोयल
सफाई तो हर जगह हो रही है इधर छुटटियो की वजह से थोडी परेशानी हो गई होगी जल्दी सफाई कराई जाएगी। वार्ड की जिम्मेदारी सभासद की होती है। सभासद ने हमको बताया कि वार्ड नंबर 28 मे लगातार सफाई हो रही है। जब सभासद सफाई होने की बात कह रहे हैं तब मेरी जानकारी मे तो यह है कि सफाई हो रही होगी। वहां के लोगो को सफाई नही होने बंद नालिया होने से परेशानी हो रही है यह जानकारी नही है। अगर ऐसा है तब व्यवस्था दुरुस्त कराई जाएगी। वार्ड मे खुद जाकर सफाई व्यवस्था ठीक कराऊंगी भेदभाव वाली कोई बात नही है।
दीपमाला गोयल, अध्यक्ष
नगर पालिका बदायूॅ
सदभावना न्यूज़@उत्तरप्रदेश ब्यूरो की रिपोर्ट
Labels
States
Post A Comment
No comments :