Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

कलयुगी मां ने प्रेमी संग बेटी को मौत के घाट उतारा

सदभावना न्यूज़@उत्तर प्रदेश ब्यूरो 

लखनव:-  उत्तर प्रदेश के ज़िला बदायुं से एक अत्याचार और  हत्या की एसी ख़बर सामने आ रही है जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएेंगे एक कलयुगी मां ने अपनी ही 11 साल की बेटी को मौत के घाट उतार दिया। दिल दहला देने वाली इस घटना में महिला का साथ दिया उसके प्रेमी ने पुलिस ने घटना का खुलासा किया तो इलाके में सनसनी फैल गई।
खौफनाक घटना के पीछे की कहानी लोगों के जुबान पर है। महिला का दूसरे व्यक्ति के साथ अवैध संबंध कुछ हद तक
लोगों के लिए सामान्य घटना लगी लेकिन इसके अलावा जो सवाल था वह यह कि कोई मां इतना स्वार्थी और बेरहम दिल कैसै हो सकती है और अपनी ही संतान की इतनी खौफनाक हत्या कैसे कर सकती है। पुलिस ने  मामले का खुलासा किया है पुलिस ने मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बताते चले कि थाना मूसाझाग क्षेत्र मे ग्राम रायपुर के रविंद्र सिंह की 11 वर्षीय पुत्री पुष्पा 21 फरवरी की होली पर फूल डालने गई थी। पुष्पा के वापस घर नही लौटने पर परिजनो ने थाने मे अपहरण की आशंका जताते हुए तहरीर दी थी। 27 फरवरी की सुबह को गांव के तालाब किनारे पुष्पा का शव मिलने से परिजनो मे कोहराम मच गया था पुलिस ने इस मामले के लिए और डॉग स्क्वाड का सहारा लेते हुए घटना का पर्दाफाश कर दिया। मृतका की मां मीरा ने पुलिस को बताया कि गांव के ही महेंद्र से अवैध शारीरिक संबंधो के चलते पुष्पा की हत्या कर शव को रायपुर के गन्ने के खेत मे डाला था। एसएसपी चंद्र प्रकाश ने घटना का खुलासा किया है। सदभावना न्यूज़@उत्तर प्रदेश ब्यूरो की रिपोर्ट 
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]