पुलिस ने दबोचे मय अस्लाहो के चार तस्कर
सदभावना न्यूज़@उत्तरप्रदेश ब्यूरो
बदायूॅ: पुलिस ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र से चार नाजायज शस्त्र तस्करी करने वाले बदमाशो को पकडा है। इनके पास से 32 बोर की एक पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस, 9 देसी तमंचे 315 बोर के बरामद किए हैं। बदमाशों को बरेली रोड एक ढाबे के पास मय अस्लहो के गिरफ्तार किया है। तस्कर एटा से बदायॅू नाजायज शस्त्र बेचने आए थे। शस्त्र खरीदार आने से पहले पुलिस ने तस्करो को दबोच लिया।एसपी सिटी कमल किशोर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की नवादा क्षेत्र मे कुछ बदमाश नाजायज अस्लाह की खरीद-फरोख्त करने आने वाले हैंं। जिस सूचना पर थाना प्रभारी ने मय टीम के चैंकिग की तब बरेली रोड एक ढाबे के पास एक पिकअप टाटा 407 की तलाशी ली जिसमे नाजायज शस्त्र रखे थे। चार तस्करो को गिरफ्तार किया गया है। बदमाशो ने पूछताछ मे बताया कि अस्लहो का सौदा हो चुका था अस्लाह खरीदार को देने आए थे खरीदार से पहले ही पुलिस ने चारो तस्करो को मय अस्लहो के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाश श्रीपाल पुत्र मंगलसेन निवासी ग्राम प्रेमराजपुर थाना भमोरा जिला बरेली, मंशाराम पुत्र रामप्रकाश निवासी ग्राम गढिया शाहपुर थाना जैधरा जिला एटा, महेंद्र पुत्र वेदराम निवासी ग्राम प्रेमराजपुर थाना भमोरा जिला बरेली, और धर्मेन्द्र पुत्र लटूरी उर्फ ओमप्रकाश निवासी ग्राम प्रेमराजपुर थाना भमोरा जिला बरेली के हैंं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चन्द्र प्रकाश ने पुलिस टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया।सदभावना न्यूज़ उत्तरप्रदेश ब्यूरो की रिपोर्ट
Post A Comment
No comments :