मानव अधिकार आयोग के प्रथम अध्यक्ष खलील उल्लाह खान का इंतकाल, आज इशा की नमाज़ के बाद सुपुर्द ए खाक़
सदभावना न्यूज़@मध्यप्रदेश ब्यूरो
मुनिस खान आज़ाद की रिपोर्ट
भोपाल:- मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के प्रथम अध्यक्ष मशहूर वकील (पुर्व मंत्री दर्जा प्राप्त) खलील उल्ला खान का आज क़रीब 12:30 बजे इंतकाल हो गया उनका जनाज़ा आज रात 8 बजे इशा की नमाज़ के बाद उनके निवास चोकी तलेय्या बुधवारा भोपाल से उठाया जाएगा और बड़े बाग कब्रस्तान मे सुपुर्द ए खाक़ किया जाएगा श्री खलील उल्लाह मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष रहे साथ ही मिलनसार व्यक्तित्व के कारण वह लोकप्रिय रहे उनका परिचय एवं कार्यशील के कारण पटवा सरकार मे चर्चित रहे
Allah magfirat farmaaye unki
ReplyDelete