Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

आलिया भट्ट ने Yami Gautam को कहा 'क्वीन', Haq में एक्ट्रेस की परफॉर्मेंस पर बांधे तारीफों के पुल

आलिया भट्ट ने Yami Gautam को कहा 'क्वीन', Haq में एक्ट्रेस की परफॉर्मेंस पर बांधे तारीफों के पुल


Alia Bhatt Praises Yami Gautam: आलिया भट्ट ने यामी गौतम की हक फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की। आलिया ने यामी को क्वीन कहकर बुलाया। यामी के ...और पढ़ें





एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आलिया भट्ट ने हाल ही में सोशल मीडिया पर 'हक' में यामी गौतम की परफॉर्मेंस की दिल खोलकर तारीफ की। एक्ट्रेस ने फिल्म से यामी की एक तस्वीर शेयर की और एक इमोशनल नोट लिखा, जिसमें आलिया ने उन्हें क्वीन कहकर बुलाया और उनकी एक्टिंग की तारीफ की। 'हक' एक रियल लाइफ कहानी पर आधारित है जिसमें यामी ने शाजिया बानो का किरदार निभाया है। यह फिल्म नवंबर, 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और हाल ही में एक OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है।

आलिया ने यामी की दिल खोलकर की तारीफ

अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर आलिया भट्ट ने यामी गौतम की फिल्म का पोस्टर शेयर किया और एक्ट्रेस को 'क्वीन' कहते हुए एक प्यारा सा नोट भी लिखा। आलिया ने लिखा, 'क्वीन यामी, आप 'हक' में प्योर क्राफ्ट, दिल और हर चीज गोल्ड है। मेरे लिए अब तक की टॉप फीमेल परफॉर्मेंस में से एक... जैसा कि मैंने फोन पर भी कहा था... मैं यामी की फैन हूं और आपके सभी कामों का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं ताकि आप एक बार फिर हम सभी को अपनी एक्टिंग से लुभाएं और एंटरटेन करें'। इससे पहले, फराह खान सहित कई सेलेब्रिटीज ने यामी की परफॉर्मेंस की तारीफ की है। उन्होंने यह भी कहा कि एक्ट्रेस अवॉर्ड की हकदार हैं।





यामी गौतम ने जताया आभार

यामी गौतम धर और इमरान हाशमी की फिल्म 'हक' थिएटर के बाद आखिरकार OTT पर रिलीज हो गई है और इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। एक्ट्रेस ने इस मौके पर अपने फैंस को एक बार फिर धन्यवाद दिया और फिल्म के लिए मिले जबरदस्त प्यार और तारीफ के लिए दिल से आभार जताया। उन्होंने एक इमोशनल नोट शेयर किया जिसमें उन्होंने फैंस का आभार जताया।




अपने X हैंडल पर यामी गौतम धर ने फैंस को धन्यवाद दिया और उनके लिए एक नोट भी लिखा। उन्होंने लिखा, 'HAQ को इतना दिल से रिस्पॉन्स देने के लिए बहुत आभारी हूं। यह प्यार मेरे लिए, एक कलाकार और एक महिला दोनों के तौर पर सच में बहुत संतोषजनक है। जय हिंद'। यह फिल्म जेंडर और न्याय के मुद्दों पर बात करती है, साथ ही भारत के बदलते सामाजिक-कानूनी माहौल के बारे में जरूरी चर्चा शुरू करती है।


क्या है हक की कहानी?

हक एक कोर्टरूम ड्रामा है जिसमें शाह बानो की कहानी है, जो अपने पति के अपनी चचेरी बहन से शादी करने के बाद कानूनी मदद चाहती है। यह कहानी न्याय के लिए उसकी लड़ाई और निजी आस्था, सामाजिक रीति-रिवाजों और संवैधानिक कानून के जटिल मेल को दिखाती है। कोर्टरूम की बहस और गवाहियों के जरिए, यह फिल्म दिखाती है कि कानूनी सिस्टम धार्मिक और नागरिक कानून के दायरे में महिलाओं के अधिकारों पर कैसे हमला करते हैं और बानो कैसे इन सबके खिलाफ अकेले खड़े होती है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]