Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

अब ट्रंप ने ईरान को कहा थैंक्यू, क्या हत्या की धमकी के बाद बदले US राष्ट्रपति के सुर?

अब ट्रंप ने ईरान को कहा थैंक्यू, क्या हत्या की धमकी के बाद बदले US राष्ट्रपति के सुर?


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने ईरान सरकार का आभार व्यक्त किया है। ईरान में प्रदर्शनों के दौरान गिरफ्तार 800 से अधिक लोगों की फांसी रद करने के बाद ...और पढ़ें






डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने ईरान की सरकार को धन्यवाद कहा है। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल नेटवर्क पर पोस्ट के जरिए ईरानी सरकार का आभार जाहिर किया, क्योंकि ईरान में हो रहे प्रदर्शन के बीच सैकड़ों प्रदर्शनकारियों की फांसी रद्द कर दी गई।


ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, 'मैं इस बात का बहुत सम्मान करता हूं कि ईरान के नेतृत्व ने कल होने वाली सभी निर्धारित फांसी (800 से अधिक) को रद कर दिया है। धन्यवाद!'
अमेरिका-ईरान के बीच सुधरे हालात

ईरान में लंबे समय से सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहे थे। इन प्रदर्शनों में हो रही हिंसा दुनिया के सामने एक डरावनी तस्वीर रखी। ईरानी सरकार ने इन प्रदर्शनों को रोकने के लिए हजारों लोगों को गिरफ्तार किया।


अमेरिका इस मामले में ईरानी सरकार के खिलाफ और प्रदर्शनकारियों के समर्थन में खड़ा था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों के समर्थन में ईरान की सरकार पर हमला करने की धमकी तक दी थी। लेकिन अब ईरानी सरकार के 800 हिरासत में लिए लोगों की फांसी रद कर दी है, जिसके चलते ईरानी सरकार पर अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वभाव भी बदला है।


ईरान में आर्थिकी स्थिति के खराब होने की वजह से हालात लगातर बिगड़े। लोग सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने उतरे। ईरानी सरकार ने भी माना कि इन प्रदर्शनों में 2,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई। वहीं 10,000 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर जेल में बंद किया गया।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]