Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

TMMTMTTM फ्लॉप होने पर कार्तिक आर्यन ने करण जौहर को लौटाए 15 करोड़, क्या है सच्चाई?

TMMTMTTM फ्लॉप होने पर कार्तिक आर्यन ने करण जौहर को लौटाए 15 करोड़, क्या है सच्चाई?




'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' फिल्म में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे ने काम किया था। इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया था और अब ...और पढ़ें






एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्टर कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रोमांटिक कॉमेडी 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। अब एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें दावा किया गया है कि फिल्म के खराब परफॉर्मेंस के बाद कार्तिक ने अपनी फीस में से 15 करोड़ रुपये छोड़ दिए हैं।

कार्तिक आर्यन ने फीस में की कटौती

फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन न करने के बाद कार्तिक ने धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' के लिए अपनी फीस में से ₹15 करोड़ की वॉलंटरी कटौती की है। इस चर्चा के बीच कि कार्तिक ने करण जौहर और उनकी टैलेंट एजेंसी DCAA (धर्मा कोलैब आर्टिस्ट्स एजेंसी) से दूरी बना ली है। रिपोर्ट में कहा गया है, 'असल में, कार्तिक ने फिल्म रिलीज होने के कुछ दिनों बाद अपने प्रोड्यूसर के प्रति सपोर्ट दिखाते हुए अपनी फीस में से ₹15 करोड़ माफ कर दिए'-बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक।







पहले भी कार्तिक कर चुके हैं ऐसा

कुछ साल पहले जब कार्तिक की फिल्म शहजादा बॉक्स-ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी, तब भी उन्होंने अपने प्रोड्यूसर्स का साथ दिया था और अपनी फीस का एक बड़ा हिस्सा माफ कर दिया था। शहजादा तेलुगु फिल्म अला वैकुंठपुरमलू की ऑफिशियल हिंदी रीमेक थी, जिसमें एक्टर अल्लू अर्जुन लीड रोल में थे।

शहजादा के लिए भी छोड़ी थी फीस

2023 में, ETimes को दिए एक इंटरव्यू में कार्तिक ने बताया कि उन्होंने शहजादा के लिए एक एक्टर के तौर पर अपनी फीस क्यों वापस कर दी थी। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने शहजादा में प्रोड्यूसर के तौर पर अपनी फीस कम कर दी थी या प्रॉफिट-शेयर बेसिस पर काम कर रहे थे, तो कार्तिक ने कहा, 'इस फिल्म के लिए, शुरू में, मैं शहजादा के लिए प्रोड्यूसर के तौर पर नहीं जुड़ा था। पहले, मैंने अपनी फीस और मेहनताना लिया था। फिल्म मुश्किल में थी और उन्हें किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत थी जो आगे आए। इसलिए मैंने अपने प्रोड्यूसर से पूछा और फिर मैंने अपने पैसे छोड़ दिए। इसी तरह यह सब हुआ, प्रोडक्शन और मेरा को-प्रोड्यूसर बनना (हुआ)'।





जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने अपनी फीस वापस कर दी, तो एक्टर ने कहा, 'लगभग, लगभग। एक तरह से, इससे फिल्म पर से कुछ बोझ कम हुआ। मैंने यह फिल्म तब साइन की थी, जब मैंने 'भूल भुलैया 2' भी साइन नहीं की थी, तो... दोनों फिल्में साथ-साथ चल रही थीं। शुक्र है, इस फिल्म (शहजादा) का बजट ज्यादा नहीं था, लेकिन यह एक एक्शन फिल्म है, इसलिए इसे कुछ बजट की जरूरत थी। एक समय पर हमें कुछ दिक्कतें आ रही थीं, जिसकी वजह से मुझे फीस छोड़नी पड़ी'।

तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी के बारे में

समीर विद्वान की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म, तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी (TMMTMTTM), क्रिसमस पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसे मिले-जुले रिएक्शन मिले। यह फिल्म कार्तिक और अनन्या की एक साथ दूसरी फिल्म है, इससे पहले वे 2019 की फिल्म पति पत्नी और वो में साथ काम कर चुके हैं। तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी में जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता भी अहम भूमिकाओं में हैं। इसे करण जौहर ने अपने प्रोडक्शन बैनर धर्मा प्रोडक्शंस के तहत प्रोड्यूस किया है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]