The Raja Saab की रिलीज के दौरान थिएटर्स में मगरमच्छ लेकर पहुंच फैंस, हैरान रह गए दर्शक
The Raja Saab की रिलीज के दौरान थिएटर्स में मगरमच्छ लेकर पहुंच फैंस, हैरान रह गए दर्शक
प्रभास की नई फिल्म 'द राजा साहब' रिलीज हो गई है, जिसके दौरान उनके कुछ फैंस फिल्म के ट्रेलर से प्रेरित होकर सिनेमाघरों में नकली मगरमच्छ लेकर ...और पढ़ें
-1767947830688.jpg)
तेलुगु स्टार प्रभास (Prabhas) के फैंस उनकी फिल्म रिलीज के दौरान कुछ ज्यादा ही जोश से भर जाते हैं और अजीब हकरत करने लगते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। 9 जनवरी को, 'द राजा साहब' सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इस दौरान कुछ अति उत्साहित फैंस फिल्म की स्क्रीनिंग में मगरमच्छ लेकर आए। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मगरमच्छ को सिर पर उठाकर पहुंचे फैंस
यह स्टंट फिल्म के ट्रेलर के एक सीन से प्रेरित था, जिसमें प्रभास का किरदार लड़ाई के दौरान एक 'मगरमच्छ' फेंकते हुए दिखाया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में फैंस 'मगरमच्छ' को अपने सिर के ऊपर उठाए हुए और हॉल में दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिससे कुछ दर्शक हैरान रह गए। हालांकि, ये नकली मगरमच्छ थे।
वहीं कई जगह इसकी तुलना अक्षय कुमार की भूल भुलैया से की जा रही थी। इस पर बात करते हुए निर्माता टी. जी. विश्व प्रसाद ने पिंकविला को बताया, "हमें भारत के सबसे बड़े स्टार को लेकर एक काल्पनिक दुनिया बनानी थी। इसलिए, विजुअल एलिमेंट्स के साथ-साथ पृष्ठभूमि की कहानी भी काफी अलग है। इसका भूल भुलैया से कोई लेना देना नहीं है।"
किन-किन भाषाओं में हुई रिलीज?बॉक्स ऑफिस ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, 'द राजा साहब' ने दमदार शुरुआत की है। खबर के अनुसार फिल्म ने सभी भाषाओं में लगभग 8.26 करोड़ की कमाई की है। यह पैन-इंडिया फिल्म तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई है। फिल्म में प्रभास के अलावा संजय दत्त, बोमन ईरानी, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन, रिद्धि कुमार और जरीना वहाब भी नजर आए।
प्रभास की नई फिल्म 'द राजा साहब' रिलीज हो गई है, जिसके दौरान उनके कुछ फैंस फिल्म के ट्रेलर से प्रेरित होकर सिनेमाघरों में नकली मगरमच्छ लेकर ...और पढ़ें
-1767947830688.jpg)
तेलुगु स्टार प्रभास (Prabhas) के फैंस उनकी फिल्म रिलीज के दौरान कुछ ज्यादा ही जोश से भर जाते हैं और अजीब हकरत करने लगते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। 9 जनवरी को, 'द राजा साहब' सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इस दौरान कुछ अति उत्साहित फैंस फिल्म की स्क्रीनिंग में मगरमच्छ लेकर आए। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मगरमच्छ को सिर पर उठाकर पहुंचे फैंस
यह स्टंट फिल्म के ट्रेलर के एक सीन से प्रेरित था, जिसमें प्रभास का किरदार लड़ाई के दौरान एक 'मगरमच्छ' फेंकते हुए दिखाया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में फैंस 'मगरमच्छ' को अपने सिर के ऊपर उठाए हुए और हॉल में दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिससे कुछ दर्शक हैरान रह गए। हालांकि, ये नकली मगरमच्छ थे।
वहीं कई जगह इसकी तुलना अक्षय कुमार की भूल भुलैया से की जा रही थी। इस पर बात करते हुए निर्माता टी. जी. विश्व प्रसाद ने पिंकविला को बताया, "हमें भारत के सबसे बड़े स्टार को लेकर एक काल्पनिक दुनिया बनानी थी। इसलिए, विजुअल एलिमेंट्स के साथ-साथ पृष्ठभूमि की कहानी भी काफी अलग है। इसका भूल भुलैया से कोई लेना देना नहीं है।"
किन-किन भाषाओं में हुई रिलीज?बॉक्स ऑफिस ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, 'द राजा साहब' ने दमदार शुरुआत की है। खबर के अनुसार फिल्म ने सभी भाषाओं में लगभग 8.26 करोड़ की कमाई की है। यह पैन-इंडिया फिल्म तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई है। फिल्म में प्रभास के अलावा संजय दत्त, बोमन ईरानी, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन, रिद्धि कुमार और जरीना वहाब भी नजर आए।
Post A Comment
No comments :