Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Tara Sutaria ने Paps को किया इग्नोर? वीर पहाड़िया से ब्रेकअप के बाद एयरपोर्ट पर अकेले हुईं स्पॉट

Tara Sutaria ने Paps को किया इग्नोर? वीर पहाड़िया से ब्रेकअप के बाद एयरपोर्ट पर अकेले हुईं स्पॉट



तारा सुतारिया (Tara Sutaria) और वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) के ब्रेकअप की खबरें काफी समय से चल रही हैं, हालांकि दोनों ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया ...और पढ़ें






वीर पहाड़िया के साथ तारा सुतारिया (फोटो-इंस्टाग्राम)



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बीते काफी समय से ये खबर आ रही थी कि तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया का ब्रेकअप हो गया है। हालांकि इस बारे में दोनों ने अभी तक कोई भी ऑफिशियल बयान नहीं दिया है। इसके बाद वीर पहाड़िया को अकेले नुपुर सेनन के रिसेप्शन पर देखा गया जिसके बाद मेकर्स ये अंदाजा लगाने लगे कि क्या वाकई दोनों अलग हो गए हैं?


अब इसके कुछ दिनों बाद ही तारा सुतारिया को भी अकेले मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। तारा बहुत ही आराम से पैपराजी को इग्नोर करते हुए आगे बढ़ गईं। उन्होंने रुक कर पोज करना भी जरूरी नहीं समझा बस सीधे आगे बढ़ गईं। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।


वीर पहाड़िया ने की थी क्रिप्टिक पोस्ट

वहीं कुछ दिन पहले ही वीर ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करके सभी को चौंका दिया था। एक्टर ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- 'वक्त अच्छा हो या बुरा, एक दिन बदलता जरूर है।' कई यूजर्स इसे उनके ब्रेकअप का कंफर्मेशन मान रहे। वहीं वीर वेकेशन पर भी अपने भाई शिखर पहाड़िया और उनकी गर्लफ्रेंड जाह्नवी कपूर के साथ गए थे। तीनों को साथ में देखा गया लेकिन तारा वहां नजर नहीं आईं।

कहां से शुरू हुई रिलेशनशिप में दिक्कत

तारा और वीर के बीच अनबन की खबरें सबसे पहले इसी महीने की शुरुआत में एपी ढिल्लन के कॉन्सर्ट की एक क्लिप वायरल होने के बाद आई थी। मुंबई में अपने कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर ने तारा को गले लगाया था और किस की थी जिसके बाद से इनके ब्रेकअप की खबर आने लगी थी। हालांकि तारा ने उस फुटेज की कड़ी आलोचना करते हुए उसे मनगढ़ंत और पैसे देकर करवाया गया पीआर बताया। वीर ने भी उस वीडियो पर कमेंट किया था।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]