Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

जादरान-रसूली के तूफान में उड़ी कैरेबियाई सेना, T20 World Cup से पहले अफगानिस्तान की शानदार जीत

जादरान-रसूली के तूफान में उड़ी कैरेबियाई सेना, T20 World Cup से पहले अफगानिस्तान की शानदार जीत



अफगानिस्तान (AFG) और वेस्टइंडीज (WI) के बीच तीन मैचों की T20I सीरीज यूएई में खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने 38 रन ...और पढ़ें






 AFG vs WI 1st T20 Match Highlights: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने 19 जनवरी 2026 को खेले गए पहले टी20I मैच में वेस्टइंडीज को 38 रन से मात देकर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। टी20 विश्व कप 2026 से पहले राशिद खान की कप्तानी वाली अफगान टीम ने जिस तरह से ऑलराउंड खेलकर दिखाया, उससे ये समझ आ रहा है कि आगामी टूर्नामेंट में इस टीम को कम आंकने की भूल नहीं करनी होगी।


पहले टी20 मैच में अफगानिस्तान की ओर से इब्राहिम जादरान ने नाबाद 87 और दरविश रसूली ने 84 रन की पारियों के दम पर टीम की जीत में अहम योगदान निभाया। उनके अलावा स्पिनरों के फिरकी जाल ने वेस्टइंडीज को पहले टी-20 में 38 रनों से करारी शिकस्त दी।


AFG vs WI 1st T20: अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को रौंदा

दरअसल, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था, लेकिन उनका ये फैसला उस वक्त सही साबित नहीं हुआ, जब पहली ही गेंद पर अफगान टीम ने अपने सबसे भरोसेमंद बैटर रहमानुल्लाह गुरबाज का विकेट गंवाया।


इसके बाद 19 रन पर टीम का दूसरा विकेट गिर गया था, जिससे ये लग रहा था कि आज कैरेबियाई टीम इस मैच को जीतेगी, लेकिन अफगान की टीम ने दो विकेट गिरने के बाद शानदार बैटिंग की। इब्राहिम जादरान और दरविश रसूली के बीच 162 रन की साझेदारी तीसरे विकेट के लिए हुई।


इन दोनों बल्लेबाजों ने न केवल पारी को संभाला, बल्कि कैरेबियाई आक्रमण पर ऐसा प्रहार किया कि गेंदबाज लाइन-लेंथ भूल गए। इब्राहिम जादरान ने 56 गेंदों में 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 87 रन बनाए, जबकि दरविश रसूली ने 59 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली। पारी के आखिरी 5 ओवरों में अफगानिस्तान ने 53 रन बटोरे, जिससे स्कोर 181/3 तक जा पहुंचा।

कैरेबियाई टीम का ताश के पत्तों की तरह ढह गई

182 रनों का लक्ष्य का पीछा करना दुबई की पिच पर चुनौतीपूर्ण तो था, लेकिन नामुमकिन नहीं। वेस्टइंडीज की शुरुआत उतनी ही खराब रही जितनी अफगानिस्तान की थी। मुजीब उर रहमान ने पहले ही ओवर में कप्तान ब्रैंडन किंग (4) को बोल्ड कर टीम को बड़ा झटका दिया। इविन लुईस भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और जियाउर रहमान शरीफी का पहला शिकार बने।


जॉनसन चार्ल्स (27) ने कुछ अच्छे शॉट्स जड़े, लेकिन मुजीब ने उन्हें एलबीडब्ल्यू कर वेस्टइंडीज की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इसके बाद राशिद खान और नूर अहमद की फिरकी ने अपना जादू दिखाना शुरू किया।

विंडीज की ओर से 4 बैटर ने 25 या इससे ज्यादा रन बनाए, लेकिन मैच नहीं जीत पाए। अफगानिस्तान के लिए जिया उर रहमान शरीफी ने 3 और मुजबी उर रहमान, राशिद खान और नूर अहमद ने दो-दो विकेट लिए।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]