Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

जब कार में सिसकती रहीं Kangana Ranaut, इस डिजाइनर ने अपनी साड़ी देने से कर दिया था इनकार; अब हुआ खुलासा

जब कार में सिसकती रहीं Kangana Ranaut, इस डिजाइनर ने अपनी साड़ी देने से कर दिया था इनकार; अब हुआ खुलासा


कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हाल ही में खुलासा किया कि एक बार फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) ने साफ-साफ मना कर दिया था कि एक्ट्रेस उनकी सा ...और पढ़ें





 कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने बेझिझक बॉलीवुड के मुद्दों और सेलेब्स के खिलाफ बयानबाजी की है और कई बार उन्हें इसका भुगतान भी झेलना पड़ा है। हाल ही में, कंगना ने बताया कि एक बार जानी-मानी फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने उन्हें अपनी साड़ी पहनने नहीं दे रही थीं। यह जानते ही उनके आंखों से आंसू बहने लगे थे।

खूब रोई थीं कंगना रनौत

दरअसल, कंगना रनौत ने कुछ समय पहले इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट के जरिए खुलासा किया था कि जब वह राम जन्मभूमि के लिए जा रही थीं, तब उन्होंने नीना गुप्ता की बेटी मसाबा के ब्रैंड की एक साड़ी पहनी थी। मगर जब वह साड़ी पहनकर निकल रही थीं, तब उन्हें मालूम पड़ा कि मसाबा ने राम मंदिर के लिए पहनने वाली वो साड़ी न पहनने के लिए कहा था। जब तक कंगना को यह पता चलता, वह साड़ी में तैयार होकर कार में बैठ गई थीं। उन्होंने कहा कि वह बहुत रोई थीं।


कंगना के बयान से हैरान लोग

कंगना रनौत का ये बयान सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है। जब एक जर्नलिस्ट ने इस पर हैरानगी जताई और कहा कि इसका कोई न कोई कारण होना चाहिए। शायद यह एक मिसकम्युनिकेशन हो। इस पर कंगना ने एक्स हैंडल पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर उस पल को याद किया है।




कंगना रनौत ने एक्स हैंडल पर लिखा, "जब भी डिजाइनर्स के ब्रांड सेलेब्रिटीज पहनते हैं तो वे बहुत एक्साइटेड हो जाते हैं, क्या आपने मसाबा या उनके ब्रांड हैंडल्स को इन तस्वीरों का इस्तेमाल करते देखा है? ये तस्वीरें पूरे इंटरनेट पर फैली हुई थीं। क्या आप बता सकते हैं कि वह इन तस्वीरों का इस्तेमाल क्यों नहीं करेंगी या स्टाइलिस्ट उन्हें टैग क्यों नहीं करेगा?"

कंगना को साड़ी न पहनने के लिए कहा गया

कंगना रनौत ने आगे कहा, "उन दिनों तेजस रिलीज होने वाली थी, इसलिए मैं रामजन्म भूमि दर्शन के लिए जाना चाहती थी, मैंने उसी स्टाइलिस्ट से रिक्वेस्ट की जो तेजस इवेंट्स के लिए मुझे स्टाइल कर रही थी (उन्हें प्रोडक्शन हाउस हायर करते हैं) कि वह दर्शन ट्रिप में भी मेरी मदद करे। मुझे इस बात की परवाह नहीं है कि कई स्टाइलिस्ट और डिजाइनरों ने मुझे अपने हैंडल से बैन कर दिया है, लेकिन इस खास घटना ने मुझे सबसे ज़्यादा दुख पहुंचाया क्योंकि मसाबा ने मेरे प्रमोशन के लिए स्टाइलिस्ट को कपड़े भेजे थे, लेकिन जब उन्हें बताया गया कि यह राम जन्मभूमि के लिए है तो उन्होंने स्टाइलिस्ट से कहा कि उनके कपड़े इस्तेमाल न करें।"


स्टाइलिस्ट ने अपनी जेब से भरे पैसे

कंगना रनौत ने आगे बताया, "स्टाइलिस्ट बहुत अच्छी और सच्ची हैं। वह इतनी शर्मिंदा थीं कि उन्होंने चुपके से मुझसे कहा कि मसाबा या उनके ब्रांड को टैग न करूं और बताया कि उन्होंने साड़ी के पैसे अपनी जेब से दे दिए हैं, इसलिए बुरा न मानें, लेकिन जब तक मुझे यह सब पता चला, तब तक बहुत देर हो चुकी थी, मैं तैयार थी और राम जन्मभूमि जा रही थी। यह सब पचाना बहुत मुश्किल था। नफरत, कड़वाहट, भेदभाव, छी, कितना बुरा है। यह सोचकर आज भी मेरा पेट खराब हो जाता है।"
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]