Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

नहीं बदलेंगे बांग्लादेश के मैचों के वेन्यू, ICC ने भारत को दी 'क्लीन चिट'

नहीं बदलेंगे बांग्लादेश के मैचों के वेन्यू, ICC ने भारत को दी 'क्लीन चिट'


ICC onBangladesh T20 WC VenueChangeRequest: आईसीसी के सूत्र ने बांग्लादेश की उस मांग को खारिज कर दिया है, जिसमें सुरक्षा कारणों से टी20 विश्व कप के उस ...और पढ़ें






अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के सूत्रों ने बांग्लादेश की उस मांग को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि सुरक्षा कारणों से बांग्लादेश की मेंस टीम के टी20 विश्व कप मैच भारत से बाहर रख दिए जाए। ICC का कहना है भारत में बांग्लादेश की टीम के लिए किसी खतरे की आशंका नहीं है।


ये सफाई बांग्लादेश के खेल मंत्रालय के सलाहकार आसिफ नजरुल के बयान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि ICC की सुरक्षा टीम ने ढाका की चिंताओं को सही ठहराया है और भारत में बांग्लादेशी खिलाड़ियों और समर्थकों के लिए खतरा बढ़ने की चेतावनी दी है। बता दें कि बांग्लादेश को भारत में 4 टी20 वर्ल्ड कप 2026 के चार मैच खेलने हैं।


ICC ने ठुकराई बांग्लादेश की मांग!

दरअसल, सोमवार यानी 12 जनवरी की शाम को जारी एक बयान में ICC के एक सूत्र ने इन दावों को खारिज कर दिया, जिसमें ढाका में नजरुल ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि आईसीसी की रिपोर्ट में मुस्तफिजुर की सुरक्षा को भारत में खतरा बताया गया है।


आईसीसी के एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया कि उसकी की स्वतंत्र सुरक्षा जांच रिपोर्ट में ऐसा कोई बड़ा खतरा नहीं मिला, जिससे लगे कि बांग्लादेश के मैचों को भारत से शिफ्ट किए हटाए जाने का फैसला लेना चाहिए।



सूत्र ने सुरक्षा जोखिम को ‘लो टू मोडरेट’ (कम से मध्यम) स्तर पर आंका है, जो किसी भी बड़े अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन के हिसाब से सामान्य माना जाता है। इसका मतलब है कि भारत में ऐसी तैयारी की जा रही है कि सभी खिलाड़‍ियों को पर्याप्‍त सुरक्षा मिले और बांग्लादेश की टीम और प्लेयर्स बिना किसी डर के साथ सभी मैच खेलें।

क्या हुआ था विवाद?

बांग्लादेश के खेल सलाहकार आजिफ नजरुल (Asif Nazrul) ने पहले दावा किया था कि ICC की सुरक्षा टीम ने ढाका सरकार की चिंताओं को सही मानते हुए कहा कि बांग्लादेशी खिलाड़ियों और समर्थकों के लिए भारत में रहना मुश्किल और जोखिम भरा हो सकता है।


उन्होंने यह भी कहा कि अगर टीम में तेज गेंदबाज मुस्ताफिज़ुर रहमान शामिल हैं या उनके फैंस टीम जर्सी पहनते हैं, तो खतरा और बढ़ सकता है। इसी आधार पर बांग्लादेश ने ICC से अपने मैच भारत से बाहर करवाने का अनुरोध भी किया था।


लेकिन ICC के सूत्र ने स्पष्ट कहा कि नजरुल के बयान में सुरक्षा रिपोर्ट के कुछ हिस्सों को चुनकर पेश किया गया और उसे गलत तरीके से समझाया गया।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]