Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Alyssa Healy भारत के खिलाफ खेलकर लेंगी संन्यास, T20 World Cup में नए कप्तान के साथ उतरेगी ऑस्ट्रेलिया

Alyssa Healy भारत के खिलाफ खेलकर लेंगी संन्यास, T20 World Cup में नए कप्तान के साथ उतरेगी ऑस्ट्रेलिया

Alyssa Healy Retirement after WPL Snub: ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एलिसा हीली ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास लेने का एलान किया ह ...और पढ़ें





स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Alyssa Healy Retirement News: ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एलिसा हीली ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया है। फरवरी-मार्च के महीने में भारत के खिलाफ होने वाली घरेलू मल्टी-फॉर्मेट सीरीज के बाद अपना करियर खत्म करेंगी। पर्थ में खेले जाने वाला डे-नाइट टेस्ट उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच होगा।

Alyssa Healy ने संन्यास का किया एलान

दरअसल, एलिसी हीली को मेग लेनिंग के रिटायरमेंट के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी जिम्मेदारी 2023 में मिली थी। बतौर कप्तान उनके यादगार पलों में से एक वह था जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक 16-0 से जीत दिलाई। इतना ही नहीं, उनकी ही कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया 2024 और 2025 दोनों के महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा।


हीली, कुल 8 आईसीसी विश्व कप जीतने वाली (6 टी20 और 2 वनडे) टीम का हिस्सा रही। उनके नाम कई रिकॉर्ड्स दर्ज हैं, जिसमें विश्व कप के फाइनल में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने का भी रिकॉर्ड हैं। इतना ही नहीं, बतौर विकेटकीपर महिला टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा डिसमिसल का भी रिकॉर्ड उनके नाम हैं। वह 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में ऑस्ट्रेलिया की गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम की भी सदस्य थीं।

भारत के खिलाफ आखिरी सीरीज

हीली ने बताया कि आगामी भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज उनके करियर की आखिरी सीरीज होगी। उन्होंने कहा कि हालांकि वह अब भी अपने देश के लिए खेलना पसंद करती हैं, लेकिन उनका मानना है कि अब समय आ गया है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक नया नेतृत्व मिले और वह अपनी अगली पीढ़ी तैयार कर सके। अपने विदाई संदेश में उन्होंने स्वीकार किया कि उनमें अभी खेलने का जुनून बाकी है।



उन्होंने आगे कहा,


मैं इस साल T20 वर्ल्ड कप में नहीं जा रही हूं और टीम के पास तैयारी के लिए कम समय होने की वजह से, मैं भारत के खिलाफ T20s का हिस्सा नहीं बनूंगी। लेकिन मैं अपने करियर को घर पर ODI और टेस्ट टीमों की कप्तानी करके खत्म करने के लिए उत्साहित हूं, जो हमारे कैलेंडर की सबसे बड़ी सीरीज में से एक है। मुझे सच में अपने टीम के साथियों, टीम का गाना गाने और ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग बैटिंग करने के लिए मैदान पर उतरने की बहुत याद आएगी। अपने देश का प्रतिनिधित्व करना एक अविश्वसनीय सम्मान रहा है और मैं हरे और सुनहरे रंग की जर्सी में आखिरी सीरीज खेलने के लिए आभारी हूं।
-


एलिसा हीली

एलिसी हीली की उपलब्धियांएलिसा को साल 2019 में 'बेलिंडा क्लार्क अवॉर्ड' मिला और वे 2018 व 2019 में दो बार ICC की 'सर्वश्रेष्ठ टी20 महिला क्रिकेटर' चुनी गईं।
सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 11 सीजन में 3,000 से ज्यादा रन बनाए और दो खिताब जीते।
WPL Auction में भी नहीं मिली खरीदार

एलिसा हीली का ये एलान विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के ऑक्शन में मिले एक चौंकाने वाले झटके के कुछ ही महीनों बाद आया है। जब हीली का नाम सबसे पहले नीलामी के लिए आया था, तब हर किसी को उम्मीद थी कि उन्हें खरीदने के लिए फ्रेंचाइजियां रुचि दिखाएंगी, लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई और वह अनसोल्ड रह गईं।। हीली ने चोट के कारण 2025 एडिशन में हिस्सा नहीं लेने से पहले टूर्नामेंट के पहले दो सीजन में UP वॉरियर्ज का प्रतिनिधित्व किया था।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]