Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

पाकिस्तान में बैन हुआ था Dhurandhar का ये गाना, 55 साल पहले पूरी दुनिया में मचाई थी धूम

पाकिस्तान में बैन हुआ था Dhurandhar का ये गाना, 55 साल पहले पूरी दुनिया में मचाई थी धूम


साल 2025 जाते-जाते फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) ने चारों तरफ धूम मचा दी है और 2026 में भी इसकी चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही है। धुरंधर के गानों ने भी ...और पढ़ें





धुरंधर में संजय दत्त के एंट्री सॉन्ग की दिलचस्प कहानी

 धुरंधर की चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही है। इसके किरदारों से लेकर, डायलॉग्स और गाने तक सभी सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म में कई पुराने गानों का रीक्रिएट वर्जन सुनने को मिला और इन्हें दर्शकों ने खूब पसंद भी किया।

35 साल पुराना है यह गाना

इनमें से एक है संजय दत्त का एंट्री सॉन्ग हवा हवा...ने थिएटर में दर्शकों की खूब तालियां और सीटियां बटोरीं। लेकिन क्या आपको पता है यह गाना 35 साल पुराना है और उस वक्त इसे पाकिस्तान में बजाना सख्त मना था।


पाकिस्तान समेत दूसरे देशों में क्यों बैन था गाना?

वैसे तो हवा हवा गाने को पाकिस्तानी माना जाता है लेकिन असल में इसे पर्शियन गाने हवार हवार से लिया गया है, जिसे कोरोश यागमई ने गाया था। यह गाना 1970 में बनाया गया था, कोरोश ने इस मेलोडी को मॉडर्न म्यूजिक से मिलाकार बनाया था। ये गाना लोगों को काफी पसंद आया और ईरान में हिट बन गया।


पाकिस्तानी आर्टिस्ट ने किया रीक्रिएट

जब 1979 में इस्लामिक रिवोल्यूशन हुआ तो इसने सबकुछ बदल दिया। इसके बाद रॉक म्यूजिक बैन हो गया, यहां तक कि हवार हवार समेत कोरोश के सभी गाने बैन कर दिए गए। इन्हें रेडियो, कैसेट सभी जगह बजाने पर रोक लगा दी गई। इसके बाद 1980 में पाकिस्तानी ओर्टिस्ट हसन जहांगीर ने यह मेलोडी सुनी तो उन्हें बहुत पसंद आई और इसका रीक्रिएट वर्जन बनाया। इस गाने को दर्शकों ने बहुत पसंद किया और यह जल्द ही पूरे साउथ एशिया में पॉपुलर हो गया। इसके बिलियन कॉपीज बिके और अब तक कई बार यह रीक्रिएट किया जा चुका है। हाल ही में धुरंधर में संजय दत्त की एंट्री पर भी इस गाने को दर्शकों ने खूब पसंद किया।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]