Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

'मेरा घर तोड़ा, धमकी भी दी...', BMC चुनाव में उद्धव ठाकरे की हार पर बोलीं Kangana Ranaut

'मेरा घर तोड़ा, धमकी भी दी...', BMC चुनाव में उद्धव ठाकरे की हार पर बोलीं Kangana Ranaut



मुंबई महानगर निगम चुनाव 2026 में बीजेपी की जीत के बाद कंगना रनौत ने पीएम मोदी और देवेंद्र फडणवीस को बधाई दी। उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) की हार को 'न्या ...और पढ़ें






 मुंबई महानगर निगम चुनाव 2026 नतीजे 16 जनवरी को सामने आए थे। इन नतीजों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उद्धव ठाकरे की पार्टी 'शिवसेना (UBT)' को करारी शिकस्त देते हुए ऐतिहासिक जीत हासिल की है।


महाराष्ट्र में बीजेपी को मिली इस ऐतिहासिक जीत के बाद एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन कंगना रनौत ने प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस को बधाई दी। हालांकि, इस जश्न के बीच कंगना रनौत ने शिवसेना (UBT) की हार को अपने लिए 'न्याय का पल' बताया और उद्धव ठाकरे पर तीखा तंज कसा। कंगना रनौत ने क्या कहा, नीचे पढ़ें डिटेल्स:


महिलाओं से नफरत करने वालों को सही जगह दिखा दी

न्यूज पोर्टल एनडीटीवी से खास बातचीत में कंगना रनौत ने शिवसेना- UBT को मिली हार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज BMC से उन्हें बेदखल कर दिया गया है। ये हम सभी के लिए एक बहुत बड़ी जीत है। कंगना रनौत ने उस समय को याद किया, जब शिवसेना-UBT की सत्ता में बीएमसी ने उनके बांद्रा स्थित ऑफिस पर बुलडोजर चला दिया था और बॉम्बे हाईकोर्ट ने उसे "कानून की दृष्टि में केवल दुर्भावना"((Malice in law) कह दिया था।


कंगना ने उस समय के बारे में बात करते हुए कहा, "जो लोग मुझे मेरे घर को गिराने पर अभद्र बातें कह रहे थे, अलग-अलग नामों से बुला रहे थे, मुझे महाराष्ट्र छोड़ने की धमकी दे रहे थे, आज महाराष्ट्र की जनता ने उन्हें चुप करवा दिया है। मैं शुक्रगुजार हूं कि महिलाओं से नफरत करने वाले, उन्हें बुली करने वाले और नेपोटिज्म के माफिया को जनता जनार्धन ने उनकी सही जगह दिखा दी है।"







महाराष्ट्र में बीजेपी को मिली सफलता पर दी बधाई

मंडी की सांसद और बीजेपी नेता कंगना ने मुंबई महानगर निगम इलेक्शन में मिली जीत के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं और नेतृत्व की सराहना की। एक्ट्रेस ने कहा, "मैं महाराष्ट्र में बीएमसी चुनाव में बीजेपी को मिली जीत से बहुत ज्यादा खुश हूं। मैं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, महाराष्ट्र चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस और पूरी बीजेपी फैमिली को इस अविश्वसनीय 'भगवा जीत के लिए बधाई देती हूं।"




आपको बता दें कि 9 सितंबर 2020 में कंगना रनौत के मुंबई बांद्रा के 'पाली हिल' में स्थित ऑफिस और बंगले के कुछ हिस्से को बीएमसी ने तोड़ दिया था। उस दौरान कंगना रनौत ने उद्धव ठाकरे को संबोधित करते हुए कहा था, "आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा।"
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]