मौत के मुंह में जाने से कैसे बचेंगी शनाया कपूर? 'ओ रोमियो' से होगी सर्वाइवल थ्रिलर की टक्कर
मौत के मुंह में जाने से कैसे बचेंगी शनाया कपूर? 'ओ रोमियो' से होगी सर्वाइवल थ्रिलर की टक्कर
Tu Yaa Main Teaser OUT: 'आंखों की गुस्ताखियां' मूवी के बाद शनाया कपूर नई फिल्म लेकर वापस लौट रही हैं। इस बार की कहानी कोई रोमांटिक या कॉमेडी नहीं, बल् ...और पढ़ें

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) ने पिछले साल ही विक्रांत मैसी के साथ फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अब एक साल बाद वह एक और फिल्म लेकर बड़े पर्दे पर लौटने की तैयारी में हैं।
शनाया कपूर की ये फिल्म 'तू या मैं' (Tu Yaa Main) हूं जिसका निर्माण आनंद एल राय कर रहे हैं और निर्देशन का जिम्मा बेजॉय नाम्बियार ने संभाला है। फिल्म की अनाउंसमेंट पिछले साल ही हो गई थी। अब फिल्म का टीजर शेयर किया गया है।
रिलीज हुआ थ्रिलर ड्रामा की फिल्म
9 जनवरी 2026 को 'तू या मैं' मूवी का दमदार टीजर शेयर किया गया है। यह एक सर्वाइवल थ्रिलर है जिसकी झलक 2 मिनट 14 सेकंड के टीजर के शुरुआत में ही मिल जाती है। टीजर की शुरुआत में ही मुख्य भूमिका निभा रहीं शनाया कपूर स्विमिंग पूल में लेटकर आराम से गाना सुन रही होती हैं कि तभी एक आवाज उनके रोंगटे खड़े कर देती है और वह मदद की पुकार कर रह हैं।
मगरमच्छ से कैसे बचेंगी शनाया कपूर?
फिर टीजर में शनाया कपूर और आदर्श गौरव की कहानी दिखाई गई है। फैन-फॉलोइंग की होड़ में आगे बढ़ रहे आदर्श कोलैबोरेशन के लालच में शनाया के कहने पर एक अलग जगह पर लेकर जाते हैं। इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां होती हैं। दोनों एक जगह फंस जाते हैं, जहां मगरमच्छ का खतरा है। इसके बाद एक स्विमिंग पूल में शनाया मगरमच्छ के मुंह में जाने से खुद को बचाती हुई दिखाई दीं। अब वह खुद को मगरमच्छ से बचा पाती हैं या नहीं, यह तो फिल्म देखकर ही मालूम पड़ेगा। मगर टीजर ने लोगों के बीच दिलचस्पी बढ़ा दी है।
शाहिद कपूर की फिल्म से होगी टक्कर
'तू या मैं' का टीजर रिलीज जारी करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, "इस वैलेंटाइन पर, प्यार पलटवार करेगा।" यह फिल्म 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। तरण आदर्श के मुताबिक, मूवी थिएटर्स में आएगी। अगर यह फिल्म थिएटर्स में रिलीज होती है तो इसका क्लैश शाहिद कपूर की फिल्म 'ओ रोमियो' से होगी जिससे एक्टर का पहला लुक भी आज ही रिवील हुआ है।
Tu Yaa Main Teaser OUT: 'आंखों की गुस्ताखियां' मूवी के बाद शनाया कपूर नई फिल्म लेकर वापस लौट रही हैं। इस बार की कहानी कोई रोमांटिक या कॉमेडी नहीं, बल् ...और पढ़ें

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) ने पिछले साल ही विक्रांत मैसी के साथ फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अब एक साल बाद वह एक और फिल्म लेकर बड़े पर्दे पर लौटने की तैयारी में हैं।
शनाया कपूर की ये फिल्म 'तू या मैं' (Tu Yaa Main) हूं जिसका निर्माण आनंद एल राय कर रहे हैं और निर्देशन का जिम्मा बेजॉय नाम्बियार ने संभाला है। फिल्म की अनाउंसमेंट पिछले साल ही हो गई थी। अब फिल्म का टीजर शेयर किया गया है।
रिलीज हुआ थ्रिलर ड्रामा की फिल्म
9 जनवरी 2026 को 'तू या मैं' मूवी का दमदार टीजर शेयर किया गया है। यह एक सर्वाइवल थ्रिलर है जिसकी झलक 2 मिनट 14 सेकंड के टीजर के शुरुआत में ही मिल जाती है। टीजर की शुरुआत में ही मुख्य भूमिका निभा रहीं शनाया कपूर स्विमिंग पूल में लेटकर आराम से गाना सुन रही होती हैं कि तभी एक आवाज उनके रोंगटे खड़े कर देती है और वह मदद की पुकार कर रह हैं।
मगरमच्छ से कैसे बचेंगी शनाया कपूर?
फिर टीजर में शनाया कपूर और आदर्श गौरव की कहानी दिखाई गई है। फैन-फॉलोइंग की होड़ में आगे बढ़ रहे आदर्श कोलैबोरेशन के लालच में शनाया के कहने पर एक अलग जगह पर लेकर जाते हैं। इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां होती हैं। दोनों एक जगह फंस जाते हैं, जहां मगरमच्छ का खतरा है। इसके बाद एक स्विमिंग पूल में शनाया मगरमच्छ के मुंह में जाने से खुद को बचाती हुई दिखाई दीं। अब वह खुद को मगरमच्छ से बचा पाती हैं या नहीं, यह तो फिल्म देखकर ही मालूम पड़ेगा। मगर टीजर ने लोगों के बीच दिलचस्पी बढ़ा दी है।
शाहिद कपूर की फिल्म से होगी टक्कर
'तू या मैं' का टीजर रिलीज जारी करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, "इस वैलेंटाइन पर, प्यार पलटवार करेगा।" यह फिल्म 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। तरण आदर्श के मुताबिक, मूवी थिएटर्स में आएगी। अगर यह फिल्म थिएटर्स में रिलीज होती है तो इसका क्लैश शाहिद कपूर की फिल्म 'ओ रोमियो' से होगी जिससे एक्टर का पहला लुक भी आज ही रिवील हुआ है।
Labels
Mirchmasala
Post A Comment
No comments :