Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

विराट कोहली ने ट्रेनिंग में उड़ाया अर्शदीप सिंह का मजाक, भागते-भागते की ये हरकत

विराट कोहली ने ट्रेनिंग में उड़ाया अर्शदीप सिंह का मजाक, भागते-भागते की ये हरकत; देखें Video


भारतीय क्रिकेट टीम वडोदरा में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की तैयारी कर रही है। अभ्यास सत्र के दौरान विराट कोहली ने अर्शदीप सिंह का मजाक उड़ाया। कोह ...और पढ़ें






भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वडोदरा में हैं। यहां टीम इंडिया वनडे सीरीज की तैयारी कर रही है जो कल से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही है। इस सीरीज से पहले टीम के खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया। प्रैक्टिस सेशन के दौरान टीम के सीनियर खिलाड़ियों में शुमार विराट कोहली अपने रंग में नजर आए। उन्होंने पूरी गंभीरता के साथ सेशन में हिस्सा लिया, लेकिन मौका मिलने पर मस्ती करने के बाज नहीं आए और इसी दौरान उन्होंने अर्शदीप सिंह का मजाक भी उड़ा दिया।


कोहली अब सिर्फ वनडे खेलते हैं और उनकी नजरें 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप पर टिकी हैं। दाएं हाथ का ये बल्लेबाज इस समय शानदार फॉर्म हैं और साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना दम दिखा चुका है। इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी में भी उनका बल्ला चला था। न्यूजीलैंड सीरीज में भी कोहली से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद है।


कोहली ने अर्शदीप के लिए लिए मजे

दरअसल, प्रैक्टिस के दौरान कुछ खिलाड़ी रनिंग कर रहे थे। अर्शदीप और विराट भी इसमें शामिल थे। विराट अपना रनिंग कर मार्क पर वापस आ रहे थे और तभी अर्शदीप जा रहे थे। अर्शदीप को देखने के बाद विराट ने उनकी नकल की। अर्शदीप जिस तरह से दौड़ रहे थे विराट ने ठीक उनकी नकल की और उनके साथ मस्ती की। ये सब मजाक था जो विराट अक्सर करते हैं।


मार्क पर आने के बाद विराट ने फिर अर्शदीप की नकल की और इस बार वह साइड में खड़े किसी शख्स को भी दिखा रहे थे। विराट अपने मस्तमौला अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। वह लगातार मस्ती करते रहते हैं। वह हालांकि प्रैक्टिस के दौरान काफी गंभीर भी रहते हैं।


इन खिलाड़ियों पर भी रहेंगी नजरें

विराट और रोहित शर्मा अब सिर्फ वनडे खेलते हैं। ऐसे में इस सीरीज में उन पर नजरें रहेंगी। इन दोनों के अलावा भी कुछ खिलाड़ी हैं जो नजरों में रहेंगे। वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल पर भी सभी की नजरें रहेंगी जो चोट के बाद वापस आ रहे हैं। श्रेयस अय्यर भी गंभीर चोट को मात देकर वापस लौट रहे हैं।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]