गुवाहाटी में हथियारों के साथ चार बदमाशों ने डाला डाका, बिजनेसमैन के घर देर रात हुई लूट
गुवाहाटी में हथियारों के साथ चार बदमाशों ने डाला डाका, बिजनेसमैन के घर देर रात हुई लूट
गुवाहाटी के गणेशपारा में सोमवार की रात एक बिजनेसमैन अनिल डेका के घर चार हथियारबंद बदमाशों ने डाका डाला। लुटेरों ने अनिल डेका की पत्नी और ड्राइवर को बं ...और पढ़ें

40 मिनट में नकदी, गहने लूटे, घटना CCTV में कैद।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुवाहाटी के गणेशपारा में सोमवार, 19 जनवरी की रात एक बिजनेसमैन के घर चार बदमाशों ने डाका डाला। ये चारों लुटेरे बंदू और छुरी लेकर बिजनेसमैन अनिल डेका के घर में घुसे।
लुटेरे जब घर में आए, तब अनिल डेका की पत्नी और उनका ड्राइवर ही घर में मौजूद था। इन चारों लुटेरों ने अनिल डेका की पत्नी और ड्राइवर को बंदी बना लिया।
लुटेरों ने फाटासिल अंबारी पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में स्नेहसराय अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स में इस घटना को अंजाम दिया। अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स में लगे CCTV कैमरों में पूरी घटना कैद हो गई।
4 लुटेरों ने 40 मिनट में की लूट
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, चार नकाबपोश लोग एक सफेद स्विफ्ट डिजायर कार में अपार्टमेंट में आए। इन लुटेरों के हाथ में पिस्तौल और छुरी थी। उन्होंने बिजनेसमैन की पत्नी कराबी डेका, और परिवार के कार ड्राइवर को काबू में कर लिया।
ये चारों लुटेरे घर में घुसे और इन्हो करीब 40 मिनट में इस डकैती को अंजाम दिया। लुटेरे काफी मात्रा में कैश, सोने के गहने और दूसरी कीमती चीजें लेकर फरार हो गए।
लुटेरे जिस वक्त घर में घुसे, तब अनिल डेका घर पर नहीं थे, वे अपनी बेटी को छोड़ने गए थे, जो विदेश में पढ़ती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लुटेरों को उनकी गैरमौजूदगी के बारे में पता था और इसी हिसाब से लूट की साजिश रची गई थी।
गुवाहाटी के गणेशपारा में सोमवार की रात एक बिजनेसमैन अनिल डेका के घर चार हथियारबंद बदमाशों ने डाका डाला। लुटेरों ने अनिल डेका की पत्नी और ड्राइवर को बं ...और पढ़ें

40 मिनट में नकदी, गहने लूटे, घटना CCTV में कैद।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुवाहाटी के गणेशपारा में सोमवार, 19 जनवरी की रात एक बिजनेसमैन के घर चार बदमाशों ने डाका डाला। ये चारों लुटेरे बंदू और छुरी लेकर बिजनेसमैन अनिल डेका के घर में घुसे।
लुटेरे जब घर में आए, तब अनिल डेका की पत्नी और उनका ड्राइवर ही घर में मौजूद था। इन चारों लुटेरों ने अनिल डेका की पत्नी और ड्राइवर को बंदी बना लिया।
लुटेरों ने फाटासिल अंबारी पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में स्नेहसराय अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स में इस घटना को अंजाम दिया। अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स में लगे CCTV कैमरों में पूरी घटना कैद हो गई।
4 लुटेरों ने 40 मिनट में की लूट
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, चार नकाबपोश लोग एक सफेद स्विफ्ट डिजायर कार में अपार्टमेंट में आए। इन लुटेरों के हाथ में पिस्तौल और छुरी थी। उन्होंने बिजनेसमैन की पत्नी कराबी डेका, और परिवार के कार ड्राइवर को काबू में कर लिया।
ये चारों लुटेरे घर में घुसे और इन्हो करीब 40 मिनट में इस डकैती को अंजाम दिया। लुटेरे काफी मात्रा में कैश, सोने के गहने और दूसरी कीमती चीजें लेकर फरार हो गए।
लुटेरे जिस वक्त घर में घुसे, तब अनिल डेका घर पर नहीं थे, वे अपनी बेटी को छोड़ने गए थे, जो विदेश में पढ़ती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लुटेरों को उनकी गैरमौजूदगी के बारे में पता था और इसी हिसाब से लूट की साजिश रची गई थी।
Labels
Desh
Post A Comment
No comments :