Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Apple इस दिन लॉन्च कर सकता है नए MacBook Pro, क्रिएटर सूट के साथ कर सकते हैं एंट्री!

Apple इस दिन लॉन्च कर सकता है नए MacBook Pro, क्रिएटर सूट के साथ कर सकते हैं एंट्री!


एप्पल जल्द ही नए MacBook Pro मॉडल लॉन्च कर सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी 28 जनवरी को M5 Pro और M5 Max चिप्स वाले हाई-एंड MacBook Pro पेश कर सकती ...और पढ़ें






 एप्पल जल्द ही अपने नए MacBook लॉन्च कर सकता है। कंपनी Apple M5 Pro और M5 Max चिप्स वाले ज्यादा पावरफुल मॉडल पेश करने की तैयारी कर रही है। अब एक हालिया रिपोर्ट में नए मैक की संभावित लॉन्च डेट सामने आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार एप्पल इसी महीने 28 जनवरी को नए हाई-एंड MacBook Pro मॉडल पेश कर सकता है।


कंपनी इन्हें अपने नए क्रिएटर सूट सब्सक्रिप्शन के साथ लॉन्च कर सकती है। हालांकि अभी तक एप्पल ने ऐसी किसी प्लानिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन इस टाइमिंग ने दिलचस्पी काफी ज्यादा बढ़ दी है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

MacBook Pro M5 Pro और M5 Max लॉन्च डेट

Macworld की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, नए हाई-एंड MacBook Pro मॉडल को एप्पल 28 जनवरी को क्रिएटर सूट सब्सक्रिप्शन के साथ लॉन्च कर सकता है। हालांकि ये टाइमलाइन कन्फर्म नहीं है और पूरी तरह से संभावित लॉन्च डेट है। बता दें कि कंपनी क्रिएटर सूट में Final Cut Pro और Logic Pro जैसे प्रोफेशनल टूल्स दे रही है, जो MacBook Pro के समान क्रिएटिव और प्रोफेशनल ऑडियंस को टारगेट करते हैं।


टाइमिंग फैक्टर इस अनुमान को इसलिए भी सही साबित कर रहा है क्योंकि ये 28 जनवरी बुधवार को आने की बात कही जा रही है, जो एक ऐसा दिन है जिसका इस्तेमाल Apple ने अतीत में अक्सर हार्डवेयर लॉन्च के लिए किया है। Macworld का कहना है कि यह तालमेल अकेले सॉफ्टवेयर लॉन्च के बजाय एक प्रोडक्ट रिलीज विंडो का भी संकेत दे रहा है।


मिलेगी ज्यादा बेहतर CPU और GPU परफॉर्मेंस

इस महीने M5 चिप वाला 16-इंच MacBook Pro लॉन्च हो सकता है। साथ ही M5 Pro और M5 Max चिप्स वाले 14-इंच और 16-इंच मॉडल भी लॉन्च होने की संभावना है, जो बिना किसी बड़े आर्किटेक्चरल बदलाव के स्टैंडर्ड M5 की तुलना में ज्यादा CPU और GPU परफॉर्मेंस देंगे।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]