Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

वैभव सूर्यवंशी ही नहीं अंडर-19 विश्‍व कप में गदर काटेंगे ये 5 भारतीय, दिखेगी भारतीय क्रिकेट के भविष्‍य की झलक

वैभव सूर्यवंशी ही नहीं अंडर-19 विश्‍व कप में गदर काटेंगे ये 5 भारतीय, दिखेगी भारतीय क्रिकेट के भविष्‍य की झलक


आईसीसी मेंस अंडर-19 विश्‍व कप 2026 का आगाज 15 जनवरी से होने जा रहा है। टूर्नामेंट के पहले ही मैच में भारतीय टीम का सामना यूएसए से होगा। भारतीय टीम टूर ...और पढ़ें







आईसीसी मेंस अंडर-19 विश्‍व कप 2026 का आगाज 15 जनवरी से होने जा रहा है। टूर्नामेंट के पहले ही मैच में भारतीय टीम का सामना यूएसए से होगा। भारतीय टीम टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह तैयार है। कप्‍तान आयुष म्हात्रे और उपकप्‍तान विहान मल्होत्रा चोट से उबरने के बाद वापसी करने जा रहे हैं। वहीं वैभव सूर्यवंशी का बल्‍ला पहले से ही आग उगल रहा है।


विश्‍व कप में वैभव के अलावा 5 अन्‍य भारतीय प्‍लेयर्स पर भी नजरें रहने वाली हैं। ये प्‍लेयर भारतीय क्रिकेट का भविष्‍य माने जा रहे हैं। इनमें आयुष म्हात्रे, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू, वेदांत त्रिवेदी, दीपेश देवेंद्रन शामिल हैं। आइए इन प्‍लेयर के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।


आयुष म्हात्रे

भारतीय अंडर-19 टीम के कप्‍तान चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से वह बाहर थे। उनकी जगह वैभव ने भारतीय टीम का नेतृत्‍व किया था। आयुष ने 7 लिस्‍ट ए मैच की 7 पारियों में 65.42 की औसत और 135.50 की स्‍ट्राइक रेट से 458 रन बनाए हैं।

विहान मल्‍होत्रा

उपकप्‍तान विहान मल्‍होत्रा भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की यूथ वनडे सीरीज का हिस्‍सा नहीं थे। वह भी इंजरी के बाद वापस आ रहे हैं। अभ्‍यास मैच में उन्‍होंने अर्धशतक लगाया है। स्‍कॉटलैंड के खिलाफ विहान ने 77 रन कूट दिए थे। वहीं इंग्‍लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ भारतीय उपकप्‍तान ने 10 रन की पारी खेली थी।


अभिज्ञान कुंडू

मिडिल ऑर्डर बल्‍लेबाज अभिज्ञान कुंडू विश्‍व कप से पहले ही अपनी फॉर्म साबित कर चुके हैं। उन्‍होंने दोनों अभ्‍यास मुकाबलों में अर्धशतक लगाया है। स्‍कॉटलैंड के विरुद्ध कुंडू ने 55 और इंग्‍लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ 82 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ यूथ वनडे में अभिज्ञान ने 21, 48* और 21 रन की पारी खेली थी।

वेदांत त्रिवेदी

वेदांत त्रिवेदी ने भले ही वॉर्म अप मैच में 14 रन बनाए हों पर वह जरूरत पड़ने पर भारत को जीत दिला सकते हैं। साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीम के खिलाफ उन्‍होंने 21, 31* और 34 रन की पारी खेली थी। अंडर-19 एशिया कप में वेदांत ने 5 मैच की 4 पारियों में 144 रन बनाए थे।

दीपेश देवेंद्रन

दीपेश देवेंद्रन भारतीय गेंदबाजी की रीढ़ होंगे। अंडर-19 एशिया कप में वह सबसे ज्‍यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज थे। उन्‍होंने 5 मुकाबलों में 11.93 की औसत से 14 विकेट चटकाए थे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ यूथ वनडे सीरीज में उन्‍होंने 6 शिकार किए थे।

भारत की U19 टीम

आयुष म्हात्रे (कप्तान), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, डी दीपेश, मोहम्मद एनान, एरोन जॉर्ज, अभिज्ञान कुंडू, किशन कुमार सिंह, विहान मल्होत्रा, उधव मोहन, हेनिल पटेल, खिलान पटेल, हरवंश सिंह, वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]