Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

43 दिन बीत गए, पर भूख शांत नहीं हुई! Dhurandhar ने कमाई से फिर किया ऐसा कारनामा कि सब रह गए सन्न

43 दिन बीत गए, पर भूख शांत नहीं हुई! Dhurandhar ने कमाई से फिर किया ऐसा कारनामा कि सब रह गए सन्न


Dhurandhar Worldwide Collection Day 43: रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर फिल्म 'धुरंधर' का सीक्वल डेढ़ महीने बाद रिलीज होने वाला है, लेकिन अभी तक इसके पहले प ...और पढ़ें







एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की बीते साल रिलीज हुई स्पाई थ्रिलर फिल्म 'धुरंधर' करोड़ों से लाखों में आने का नाम नहीं ले रही है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तो फिल्म ने अपना दबदबा बनाया ही हुआ है, लेकिन वर्ल्डवाइड फिल्म दोगुनी रफ्तार से दौड़ रही है।


धुरंधर जिस तरफ से वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस कर रही है, उसे देखते हुए लग रहा है कि जब आदित्य धर की फिल्म का दूसरा पार्ट 19 मार्च को थिएटर्स में आएगा, तो वह वही इतिहास दोहराएगा जो प्रभास की फिल्म 'बाहुबली-2' ने ओपनिंग डे पर रचा था। दुनियाभर में धमाका करने वाली इस फिल्म ने इंडिया और वर्ल्डवाइड अब तक कितने करोड़ की कमाई की है, चलिए बताते हैं।


43 दिनों में 'धुरंधर' का वर्ल्डवाइड हुआ धुआंधार बिजनेस

रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर 'धुरंधर' को वर्ल्डवाइड ठीक ठाक ही शुरुआत मिली थी। फिल्म ने पहले दिन 32 करोड़ कमाए थे और रिलीज के चंद दिन बाद ही फिल्म को गल्फ कंट्रीज में बैन कर दिया गया था। हालांकि, फिल्म की कहानी इतनी पावरफुल थी कि वह इंडिया के साथ-साथ विदेशी ऑडियंस को थिएटर्स तक खींचकर लाने में सफल रही। पहले तीन दिनों में ही 'धुरंधर' ने पूरा गेम बदल दिया था। फिल्म की रफ्तार विदेशी बॉक्स ऑफिस पर 42 दिन बाद भी नहीं रुकी है।


बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के मुताबिक, धुरंधर 2 दिन पहले ही 1300 करोड़ के क्लब में शामिल हुई थी। अब मूवी की कमाई दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 1311.01 करोड़ तक पहुंच चुकी है। ओवरसीज मार्केट में इस फिल्म में 284.09 करोड़ कमा लिए हैं।




घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी नहीं रुकी रफ्तार

दुनियाभर में शानदार कमाई कर रही रणवीर सिंह की ये फिल्म 43वें दिन भी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों में कमाई कर रही है। मूवी ने इंडिया में अब तक नेट कमाई 869.80 करोड़ की है। धुरंधर का ग्रॉस कलेक्शन 1026.92 करोड़ तक पहुंच चुका है। 'धुरंधर' के रिलीज के 43वें दिन शुक्रवार को 1.65 करोड़ का कलेक्शन किया है।




इस फिल्म के सामने 'द राजा साब' हिंदी में सिर्फ 33 लाख का बिजनेस ही कर पाई है। अब 'धुरंधर' की रफ्तार सिर्फ सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' ही रोक सकती है, जो अगले हफ्ते 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]