Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

37वें दिन भी Dhurandhar पर हुई नोटों की बरसात, दुनियाभर में Ranveer Singh की फिल्म ने किया धांसू कलेक्शन

37वें दिन भी Dhurandhar पर हुई नोटों की बरसात, दुनियाभर में Ranveer Singh की फिल्म ने किया धांसू कलेक्शन


Dhurandhar Worldwide Collection: रणवीर सिंह स्टारर फिल्म धुरंधर का तूफान बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक महीने बाद भी फिल्म की कमाई तगड़ी ...और पढ़ें






धुरंधर का वर्ल्डवाइड कलेक्शन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम


धुरंधर तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म


इसी साल मार्च में रिलीज होगा धुरंधर का दूसरा पार्ट


एक महीने बाद भी धुरंधर कर रही है धमाकेदार कलेक्शन


एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आदित्य धर के निर्देशन में बनी धुरंधर (Dhurandhar) को क्रिटिक्स और दर्शकों से खूब तारीफें मिलीं। सेलिब्रिटीज ने भी फिल्म देखकर आदित्य और फिल्म की कास्ट की सराहना की और अभी भी यह सिलसिला जारी है। इस बीच फिल्म का बॉक्स ऑफिस बिजनेस भी आसमान छू रहा है।


धुरंधर ने भले ही जवान, पठान या पुष्पा 2 जैसी ओपनिंग न की हो, लेकिन फिल्म का खुमार दर्शकों के सिर पर धीरे-धीरे ऐसा चढ़ा कि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म ने एक-एक करके सबका रिकॉर्ड तोड़ दिया। यह फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है।


धुरंधर का दुनियाभर में कब्जा

भारत में तो धुरंधर नंबर वन बन गई है, लेकिन दुनियाभर में यह फिल्म तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है। फिल्म जल्द ही 1300 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली है और 37 दिन बाद भी कमाई का सिलसिला थम नहीं रहा है। इस फिल्म ने 37वें दिन यानी बीते शनिवार को फिर से तगड़ी कमाई की है।

धुरंधर का लाइफटाइम कलेक्शन

बॉलीवुड हंगामा की मानें तो धुरंधर ने 37वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 6.10 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। यह कमाई बीते शुक्रवार के मुकाबले दोगुनी है और यह कमाई सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है। विदेशी बाजार में भी धुरंधर ने कमाल दिखाया है। अभी तक फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1276.44 करोड़ रुपये है। सिर्फ ओवरसीज में कारोबार 272.25 करोड़ तक पहुंच गया है।




धुरंधर की कास्ट और कहानी

आदित्य धर की धुरंधर में दिखाया गया है कि कैसे एक भारतीय एजेंट पाकिस्तान के ल्यारी क्षेत्र में मौजूद एक आतंकी नेटवर्क को खत्म करने के लिए एक सीक्रेट मिशन पर जाता है। फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं से इंस्पायर्ड बताई गई है। फिल्म में रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल, राकेश बेदी, आर माधवन, अक्षय खन्ना, संजय दत्त और सारा अर्जुन जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म का दूसरा पार्ट 19 मार्च 2026 को रिलीज होगा।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]