Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Dhadak 2 से पहले इन फिल्मों में भी पिटे आशिक, जात-पात की दीवार बनी प्यार की दुश्मन

Dhadak 2 से पहले इन फिल्मों में भी पिटे आशिक, जात-पात की दीवार बनी प्यार की दुश्मन

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की धड़क 2 जातिवाद के मुद्दे को उठाती है। बॉलीवुड में मसान सैराट जैसी कई फिल्में बनीं हैं जिनमें प्यार के बीच जात पात को दिखाया गया है। इन फिल्मों में दिखाया गया है कि कैसे प्यार के बीच जाति आ जाती है और उसकी वजह से ऑनर किलिंग तक जैसे अपराध भी सामने आते हैं।

बॉलीवुड लव स्टोरीज जिनमें दिखाया गया जातिवाद


 सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ती डिमरी की धड़क 2 हाल ही में थिएटर्स में रिलीज हुई। फिल्म में एक लव स्टोरी के जरिए जातिवाद के मुद्दे को उठाया गया है। बॉलीवुड में ऐसी और भी कई फिल्में बनीं हैं जिनमें प्यार के बीच जात पात को लाया गया और इन फिल्मों से बड़ी सीख दी गई।


मसान (2015): मसान में विक्की कौशल, ऋचा चड्ढा, श्वेता त्रिपाठी जैसे कलाकारों ने काम किया है। फिल्म प्यार को जाति की अलग अलग कहानियों को एक साथ दिखाती है। स्पेशली एक दलित पुरुष के ऊंची जाति की लड़की से प्यार हो जाने के बाद क्या-क्या होता है यही सब फिल्म में दिखाया गया है।





सैराट: सैराट एक मराठी भाषा में बनी फिल्म है जिसमें एक टीनएज कपल का रोमांस दिखाया गया है जो अलग-अलग कास्ट के होते हैं। फिल्म में जातिगत भेदभाव की तस्वीर को दिखाया गया है जिसमें एक दूसरे से शादी करने के बाद ऑनर किलिंग कर दी जाती है। इस फिल्म का रीमेक बॉलीवुड में धड़क के नाम से बनाया गया। जिसमें जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर ने लीड रोल निभाया था।






फोटो क्रेडिट- IMDb

चौरंगा- फिल्म में एक 14 साल के दलित लड़के को ऊंची जाति की लड़की से प्यार हो जाता है, दूसरी ओर उसकी मां का अफेयर लड़की के पिता से भी होता है। ये फिल्म सोसाइटी में जातिवाद के दो चेहरों को उजागर करती है। इस फिल्म में संजय सूरी, तनिष्ठा चटर्जी और रिद्धी सेन ने अहम रोल निभाया है।






फोटो क्रेडिट- IMDb

मुक्काबाज(2017): यह फिल्म एक मुक्केबाज के संघर्ष के बारे में है, लेकिन रोमांस वाले पार्ट में जातिवाद की कुरुपता को सामने लाती है। फिल्म में विनीत कुमार सिंह, जोया हुसैुन, जिमी शेरगिल, साधना सिंह, रवि किशन, राजेश तैलंग जैसे कलाकारों ने काम किया है।






धड़क 2 में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी ने लीड रोल प्ले किया है। जिसमें सिद्धांत एक दलित वर्ग से ताल्लुक रखता है और एक वकील बनने के लिए लॉ कॉलेज में एडमिशन लेता है। जहां उसकी मुलाकात तृप्ति डिमरी के किरदार से होती है जो उसे इंग्लिश सीखने में मदद करती है। लेकिन लड़की परिवार वाले उनकी दोस्ती से नाराज होते हैं। दोनों का प्यार सफल हो पाता या नहीं यही फिल्म में दिखाया गया है। धड़क 2 का बजट लगभग 40 करोड़ रुपये है।






फोटो क्रेडिट- IMDb
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]