'आप चाहते क्या हैं', अंपायर पर झल्लाए केएल राहुल, बीच मैदान पर जमकर की बहस
आप चाहते क्या हैं', अंपायर पर झल्लाए केएल राहुल, बीच मैदान पर जमकर की बहस
भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल की पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में अंपायर से बहस हो गई। राहुल इस दौरान काफी गुस्से में नजर आए और अंपायर पर झल्ला भी गए। इसे देखते हुए अंपायर ने कहा कि वह उनसे मैच के बाद बात करेंगे। राहुल फिर गुस्से में चले गए।
भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल की हुई बहस
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में खिलाड़ियों के बीच बहसबाजी काफी आम होती दिख रही है। इस सीरीज में मैदान पर खिलाड़ियों ने जमकर एक-दूसरे को स्लैज किया। द ओवल मैदान पर खेले जा रहे पांचवें मैच में भी यही नजारे देखने को मिले। लेकिन केएल राहुल के साथ बात आगे बढ़ गई। खिलाड़ियों की लड़ाई में बात अंपायर तक पहुंची और केएल राहुल बीच मैदान पर अंपायर पर ही झल्ला गए।
मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को प्रसिद्ध कृष्णा और जो रूट की बहस हो गई थी। कृष्णा ने रूट से कुछ कहा जिसका जवाब इंग्लैंड के बल्लेबाज ने दिया। कृष्णा ने भी बहस की और फिर अंपायर इस बीच कृष्णा को समझाने लगे। अंपायरों ने कुछ सख्त लहजे में उनसे बात की और ये देख राहुल भी आ गए।
राहुल को आ गया गुस्सा
राहुल अंपायर से बात करने लगे और कृष्णा का बचाव करने लगे। फिर सभी अपनी-अपनी जगह चले गए, लेकिन अंपायर कुमार धर्मसेना राहुल से लगातार कुछ कह रहे थे जिसे सुन राहुल को और गुस्सा आ गए। उन्होंने झल्लाते हुए कहा, "आप चाहते क्या हैं कि हम क्या करें? चुप रहे?
धर्मसेना ने कहा, "कोई गेंदबाज आपके पास आए और आपसे गुस्से में बात करे, आपको कैसा लगेगा? नहीं आप ऐसा नहीं कर सकते राहुल। हमें इस रास्ते पर नहीं जाना?
राहुल ने जवाब दिया, "आप चाहते क्या हैं? हम बैटिंग करें, बॉलिंग करें और घर चले जाएं?
धर्मसेना ने कहा, "हम इस बारे में मैच के अंत में बात करेंगे। आप इस तरह से बात नहीं कर सकते।
गेंदबाजों ने कराई वापसी
भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजों ने इस मैच की पहली पारी में शानदार काम किया। उन्होंने इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत के बाद भी कम स्कोर पर समेट दिया। इंग्लैंड के ओपनरों- बेन डकेट और जैक क्रॉली ने पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़े। लेकिन फिर मोहम्मद सिराज और कृष्णा ने ऐसी बाजी पलटी की इंग्लैंड की टीम 247 रनों पर ढेर हो गई। भारत ने पहली पारी में 224 रन बनाए थे।
भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल की पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में अंपायर से बहस हो गई। राहुल इस दौरान काफी गुस्से में नजर आए और अंपायर पर झल्ला भी गए। इसे देखते हुए अंपायर ने कहा कि वह उनसे मैच के बाद बात करेंगे। राहुल फिर गुस्से में चले गए।

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में खिलाड़ियों के बीच बहसबाजी काफी आम होती दिख रही है। इस सीरीज में मैदान पर खिलाड़ियों ने जमकर एक-दूसरे को स्लैज किया। द ओवल मैदान पर खेले जा रहे पांचवें मैच में भी यही नजारे देखने को मिले। लेकिन केएल राहुल के साथ बात आगे बढ़ गई। खिलाड़ियों की लड़ाई में बात अंपायर तक पहुंची और केएल राहुल बीच मैदान पर अंपायर पर ही झल्ला गए।
मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को प्रसिद्ध कृष्णा और जो रूट की बहस हो गई थी। कृष्णा ने रूट से कुछ कहा जिसका जवाब इंग्लैंड के बल्लेबाज ने दिया। कृष्णा ने भी बहस की और फिर अंपायर इस बीच कृष्णा को समझाने लगे। अंपायरों ने कुछ सख्त लहजे में उनसे बात की और ये देख राहुल भी आ गए।
राहुल को आ गया गुस्सा
राहुल अंपायर से बात करने लगे और कृष्णा का बचाव करने लगे। फिर सभी अपनी-अपनी जगह चले गए, लेकिन अंपायर कुमार धर्मसेना राहुल से लगातार कुछ कह रहे थे जिसे सुन राहुल को और गुस्सा आ गए। उन्होंने झल्लाते हुए कहा, "आप चाहते क्या हैं कि हम क्या करें? चुप रहे?
धर्मसेना ने कहा, "कोई गेंदबाज आपके पास आए और आपसे गुस्से में बात करे, आपको कैसा लगेगा? नहीं आप ऐसा नहीं कर सकते राहुल। हमें इस रास्ते पर नहीं जाना?
राहुल ने जवाब दिया, "आप चाहते क्या हैं? हम बैटिंग करें, बॉलिंग करें और घर चले जाएं?
धर्मसेना ने कहा, "हम इस बारे में मैच के अंत में बात करेंगे। आप इस तरह से बात नहीं कर सकते।
गेंदबाजों ने कराई वापसी
भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजों ने इस मैच की पहली पारी में शानदार काम किया। उन्होंने इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत के बाद भी कम स्कोर पर समेट दिया। इंग्लैंड के ओपनरों- बेन डकेट और जैक क्रॉली ने पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़े। लेकिन फिर मोहम्मद सिराज और कृष्णा ने ऐसी बाजी पलटी की इंग्लैंड की टीम 247 रनों पर ढेर हो गई। भारत ने पहली पारी में 224 रन बनाए थे।
Post A Comment
No comments :