हमारे निशाने पर परमाणु...', अमेरिकी पनडुब्बियों की तैनाती पर बोले रूस के सांसद; दोनों देशों में बढ़ेगी तनातनी
हमारे निशाने पर परमाणु...', अमेरिकी पनडुब्बियों की तैनाती पर बोले रूस के सांसद; दोनों देशों में बढ़ेगी तनातनी
रूसी संसद सदस्य के अनुसार रूस के पास अमेरिकी पनडुब्बियों का मुकाबला करने के लिए पर्याप्त परमाणु पनडुब्बियां हैं। डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी पनडुब्बियों को तैनात करने के आदेश पर रूसी सांसद विक्टर वोडोलात्स्की ने कहा कि रूसी पनडुब्बियों की संख्या अमेरिकी पनडुब्बियों से कहीं अधिक है और ये पहले से ही उनके नियंत्रण में हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिकी पनडुब्बियां निशाने पर हैं।
डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन। (फाइल फोटो)
रूसी संसद सदस्य के अनुसार रूस के पास अमेरिकी पनडुब्बियों का मुकाबला करने के लिए पर्याप्त परमाणु पनडुब्बियां हैं। डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी पनडुब्बियों को तैनात करने के आदेश पर रूसी सांसद विक्टर वोडोलात्स्की ने कहा कि रूसी पनडुब्बियों की संख्या अमेरिकी पनडुब्बियों से कहीं अधिक है और ये पहले से ही उनके नियंत्रण में हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिकी पनडुब्बियां निशाने पर हैं।
डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन। (फाइल फोटो)रूसी संसद ड्यूमा के एक सदस्य ने कहा है कि रूस का मुकाबला करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भेजी गई दो अमेरिकी पनडुब्बियों से निपटने के लिए समुद्र में पर्याप्त रूसी परमाणु पनडुब्बियां मौजूद हैं।
रूसी सांसद विक्टर वोडोलात्स्की ने कहा, "दुनिया के महासागरों में रूसी पनडुब्बियों की संख्या अमेरिकी पनडुब्बियों से बहुत ज्यादा है और जिन पनडुब्बियों को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भेजने का आदेश दिया है, वे लंबे समय से उनके नियंत्रण में हैं। इसलिए, पनडुब्बियों के बारे में अमेरिकी नेता के बयान पर रूस की ओर से कोई प्रतिक्रिया जरूरी नहीं है।"
डोनाल्ड ट्रंप ने क्या बोला था?
इससे पहले शुक्रवार (01 अगस्त, 2025) को ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए कहा था कि उन्होंने पूर्व रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव के बेहद भड़काऊ बयानों की वजह से कथित तौर पर उचित क्षेत्रों में अमेरिकी पनडुब्बियों को फिर से तैनात करने का आदेश दिया था।
'निशाने पर हैं अमेरिकी पनडुब्बियां'
इस पर रूसी सांसद ने कहा, "दोनों अमेरिकी पनडुब्बियों को रवाना होने दीजिए, वे लंबे समय से निशाने पर हैं।" उन्होंने आगे कहा, "रूस और अमेरिका के बीच एक मौलिक समझौता होना चाहिए ताकि पूरा विश्व शांत हो जाए और तृतीय विश्व युद्ध की शुरुआत के बारे में बात करना बंद कर दे।"
इस बीच, ग्लोबल अफेयर्स पत्रिका में रूस के प्रधान संपादक फ्योदोर लुक्यानोव ने कहा कि ट्रंप के परमाणु पनडुब्बी संबंधी बयान को फिलहाल गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए।
रूसी सांसद विक्टर वोडोलात्स्की ने कहा, "दुनिया के महासागरों में रूसी पनडुब्बियों की संख्या अमेरिकी पनडुब्बियों से बहुत ज्यादा है और जिन पनडुब्बियों को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भेजने का आदेश दिया है, वे लंबे समय से उनके नियंत्रण में हैं। इसलिए, पनडुब्बियों के बारे में अमेरिकी नेता के बयान पर रूस की ओर से कोई प्रतिक्रिया जरूरी नहीं है।"
डोनाल्ड ट्रंप ने क्या बोला था?
इससे पहले शुक्रवार (01 अगस्त, 2025) को ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए कहा था कि उन्होंने पूर्व रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव के बेहद भड़काऊ बयानों की वजह से कथित तौर पर उचित क्षेत्रों में अमेरिकी पनडुब्बियों को फिर से तैनात करने का आदेश दिया था।
'निशाने पर हैं अमेरिकी पनडुब्बियां'
इस पर रूसी सांसद ने कहा, "दोनों अमेरिकी पनडुब्बियों को रवाना होने दीजिए, वे लंबे समय से निशाने पर हैं।" उन्होंने आगे कहा, "रूस और अमेरिका के बीच एक मौलिक समझौता होना चाहिए ताकि पूरा विश्व शांत हो जाए और तृतीय विश्व युद्ध की शुरुआत के बारे में बात करना बंद कर दे।"
इस बीच, ग्लोबल अफेयर्स पत्रिका में रूस के प्रधान संपादक फ्योदोर लुक्यानोव ने कहा कि ट्रंप के परमाणु पनडुब्बी संबंधी बयान को फिलहाल गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए।
Labels
Videsh
Post A Comment
No comments :