Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

'फिजिकल इंटीमेसी से...', Madhubala और Dilip Kumar को करीब लाने के लिए इस डायरेक्टर ने दी थी ऐसी सलाह

'फिजिकल इंटीमेसी से...', Madhubala और Dilip Kumar को करीब लाने के लिए इस डायरेक्टर ने दी थी ऐसी सलाह

दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और मधुबाला (Madhubala) कभी अपने रिश्ते को लेकर हमेशा चर्चा में रहते थे लेकिन एक फिल्म के सेट पर उनका रिश्ता खराब हो गया था। हालांकि एक फिल्म के डायरेक्टर ने दोनों को नजदीक लाने के लिए एक्ट्रेस को सलाह दी थी। जानिए वो पुराना किस्सा।

दिलीप कुमार के करीब आने के लिए मधुबाला को मिली थी सलाह। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम


फिल्मी गलियारों में 50 दशक की दिग्गज ऑन-स्क्रीन जोड़ी मधुबाला (Madhubala) और दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के ऑफ-स्क्रीन अफेयर के खूब चर्चे रहे। दोनों के बीच नजदीकियों से लेकर झगड़े तक की चर्चाएं लोगों के बीच खूब सुर्खियों में रही। उनसे जुड़ा एक और किस्सा है जो खूब लाइमलाइट में रहा था।


मधुबाला और दिलीप कुमार के बीच प्यार की शुरुआत 1951 में फिल्म तराना के सेट पर हुई थी। दोनों ऑन-स्क्रीन बेस्ट कपल तो थे ही, उनकी ऑफ-स्क्रीन जोड़ी को भी काफी पसंद किया गया, लेकिन फिर 'नया दौर' के सेट पर दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और मुगल-ए-आजम के समय तक इतना बिगड़ गचा कि दोनों हमेशा-हमेशा के लिए अलग हो गए। मगर शायद ही आपको पता हो कि मुगल-ए-आजम के डायरेक्टर ने मधुबाला को दिलीप कुमार के करीब जाने की सलाह दी थी।


मधुबाला ने डायरेक्टर को बताई थी दिल की बातइस बात का खुलासा खुद दिलीप कुमार ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में की है। उन्होंने ऑटोबायोग्राफी में बताया है कि मुगल-ए-आजम के डायरेक्टर के आसिफ ने मधुबाला को सलाह दी थी कि वह फिजिकल इंटीमेसी का सहारा लेकर दिलीप कुमार को अपने करीब लाएं। न्यूज 18 के मुताबिक, दिलीप कुमार ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में लिखा-


यह अनुमान या योजना नहीं थी कि यह इतने लंबे समय तक निर्माण (मुगल-ए-आजम) में रहेगा और आसिफ को मेरे लिए मधु (मधुबाला) की भावनाओं का पता था क्योंकि उन्होंने उनसे अपने दिल की बात कही थी। वह मेरे स्वभाव से भी उतना ही वाकिफ थे कि मैं एक ऐसा इंसान हूं जो पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े फैसले लेने में जल्दबाजी नहीं करता है।

मधुबाला को मिली थी ये सलाहदिलीप कुमार ने यह भी बताया कि कैसे आसिफ ने मधुबाला को सलाह दी कि वह फिजिकल इंटीमेसी के जरिए उन्हें करीब लाएं। अभिनेता ने आगे लिखा था-

उन्होंने खुद को कैटलिस्‍ट के रूप में काम किया और किसी तरह मुझे फंसाने के लिए बेकार में उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने उन्हें सलाह दी कि पुराने जमाने के मूल्यों पर पले-बढ़े एक सम्माननीय और सिद्धांतवादी पठान (दिलीप कुमार) से कमिटमेंट हासिल करने का सबसे अच्छा तरीका उसे फिजिकल इंटीमेसी में लाना है।

बता दें कि मधुबाला ने 1960 में किशोर कुमार से शादी कर ली थी और दिलीप कुमार ने 1966 में सायरा बानो से शादी कर ली थी।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]