Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

ओटीटी पर 'जाट' बनकर गरजेंगे सनी देओल, जानें कब और कहां होगी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

ओटीटी पर 'जाट' बनकर गरजेंगे सनी देओल, जानें कब और कहां होगी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

Sunny Deol की जाट (Jaat) ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था। फिल्म ने अपनी कहानी के दम पर साउथ की कई फिल्मों को जबरदस्त टक्कर दी है। फिल्म को सिनेमाघरों में भी खूब प्यार मिला है। अब मेकर्स ने इसे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला भी ले लिया है। जाट की ओटीटी रिलीज तारीख जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।


बॉक्स ऑफिस पर किया था शानदार कलेक्शन (Photo Credit- X)

 Jaat OTT Release: बॉलीवुड के दमदार एक्टर सनी देओल की हालिया रिलीज जाट ने अप्रैल 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। ये पहला मौका है जब अभिनेता साउथ के डायरेक्टर्स के साथ काम कर रहे हैं।


फिल्म के बॉक्स ऑफिस सफलता के बाद मेकर्स इसे ऑनलाइन रिलीज करने पर विचार कर रहे हैं। अगर आप उन लोगों में से हैं जो फिल्म को थिएटर्स में नहीं देख पाए थे तो अब आप जाट को ऑनलाइन देख सकते हैं। फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर ताजा अपडेट सामने आ चुके हैं।


ओटीटी पर कब दस्तक देगी 'जाट'?सनी देओल की बात करें तो गदर 2 की बंपर सफलता से उन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर उन्होंने शानदार वापसी की थी। इस ब्लॉकबस्टर के बाद उन्होंने 2025 में ‘जाट’ के साथ दर्शकों को एंटरटेन किया। इस फिल्म का निर्देशन साउथ के मशहूर फिल्ममेकर गोपीचंद मलिनेनी ने किया है, जबकि इसे मैथरी मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने प्रोड्यूस किया है। ओटीटी प्ले की एक खबर के मुताबिक जाट को 5 जून, 2025 को ओटीटी पर स्ट्रीम किया जाने वाला है। हालांकि अभी तक इसका ऐलान नहीं किया गया है।




किस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं मूवी?

रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल स्टारर ‘जाट’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाने वाली है। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार, इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 88.26 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन 118.36 करोड़ रुपये रहा था। फिल्म ने विदेशी बाजारों में भी खूब दर्शक बटोरे हैं।


क्या है ‘जाट’ की कहानी?‘जाट’ की कहानी की बात करें तो ये एक ऐसे गांव के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां राणातुंगा (रणदीप हुड्डा) नाम का एक खतरनाक गुंडा अपने आतंक से पूरे गांव को कंट्रोल किए हुए है। तभी गांव में बलदेव प्रताप सिंह (सनी देओल) की एंट्री होती है। बलदेव गांव वालों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाता है और राणातुंगा का कट्टर दुश्मन बन जाता है।

इसके बाद वह गांव को अपराधियों से मुक्त कराने की जंग में जुट जाता है। फिल्म में जगपति बाबू, राम्या कृष्णन, सैयामी खेर, जरीना वहाब, विनीत कुमार सिंह, प्रशांत बजाज, पी. रविशंकर, अजय घोष, बब्लू पृथ्वीराज, स्वरूपा घोष और मकरंद देशपांडे जैसे सितारे भी अहम किरदारों में हैं।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]