Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

KL Rahul ने खराब प्रदर्शन के बावजूद कर डाला बड़ा कारनामा, टी20 क्रिकेट में विराट-रोहित के स्‍पेशल क्‍लब में हुए शामिल

KL Rahul ने खराब प्रदर्शन के बावजूद कर डाला बड़ा कारनामा, टी20 क्रिकेट में विराट-रोहित के स्‍पेशल क्‍लब में हुए शामिल

दिल्‍ली कैपिटल्‍स के प्रमुख बल्‍लेबाज केएल राहुल ने सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ केवल एक चौका जड़कर बड़ी उपलब्धि हासिल की। राहुल टी20 क्रिकेट में 1000 चौके जड़ने वाले छठे भारतीय क्रिकेटर बने। वह विराट-रोहित के क्‍लब में शामिल हुए। हालांकि केएल राहुल आईपीएल 2025 के 55वें मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 10 रन बनाकर आउट हुए।

केएल राहुल ने टी20 क्रिकेट में 1000 चौके पूरे किए

दिल्‍ली कैपिटल्‍स के स्‍टार बल्‍लेबाज केएल राहुल सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे, लेकिन केवल एक चौका जड़कर बड़ी उपलब्धि अपने नाम की।


राहुल ने आईपीएल 2025 के 55वें मैच में 14 गेंदों में एक चौके की मदद से 10 रन बनाए। जयदेव उनादकट ने राहुल को किशन के हाथों कैच आउट कराया। राहुल ने एक चौका जड़कर टी20 क्रिकेट में अपने 1000 चौके पूरे किए। केएल राहुल टी20 क्रिकेट में 1000 या ज्‍यादा चौके जमाने वाले छठे भारतीय क्रिकेटर बने।

इसी के साथ केएल राहुल अपने साथी विराट कोहली और रोहित शर्मा के स्‍पेशल क्‍लब में शामिल हुए। बता दें कि टी20 क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा चौके जमाने वाले भारतीय बल्‍लेबाजों में विराट कोहली शीर्ष पर जमे हुए हैं। कोहली ने 1602 चौके जमाए हैं।


मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा 1588 चौके के साथ इस लिस्‍ट में दूसरे स्‍थान पर हैं। पूर्व भारतीय ओपनर शिखर धवन 1324 चौके के साथ तीसरे स्‍थान पर हैं।

मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के पूर्व बल्‍लेबाज सुरेश रैना क्रमश: चौथे व पांचवें स्‍थान पर काबिज हैं। अब केएल राहुल भी इस खास लिस्‍ट का हिस्‍सा बन गए हैं।

टी20 में सबसे ज्‍यादा चौके जमाने वाले भारतीय बल्‍लेबाजविराट कोहली - 1602
रोहित शर्मा - 1588
शिखर धवन - 1324
सूर्यकुमार यादव - 1204
सुरेश रैना - 1104
केएल राहुल - 1000
दिल्‍ली के हुए बुरे हालबता दें कि दिल्‍ली कैपिटल्‍स का सनराइजर्स हैदराबाद के सामने सोमवार को बुरा हाल हुआ। पहले बल्‍लेबाजी का आमंत्रण स्‍वीकार करने वाली दिल्‍ली ने पारी की पहली गेंद पर करुण नायर का विकेट गंवा दिया। 29 रन के स्‍कोर पर दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने अपने शीर्ष पांच विकेट गंवा दिए थे।

हालांकि, आशुतोष शर्मा (41) और ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स (41*) ने सातवें विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी करके दिल्‍ली कैपिटल्‍स को सम्‍मानजनक स्‍कोर तक पहुंचाया। दिल्‍ली ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 133 रन बनाए। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद की पारी बारिश के कारण शुरू नहीं हो सकी। अंपायर्स ने मैच कॉल ऑफ करने का फैसला किया।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]