Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

बारिश के चलते रद हुआ मैच, सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ से बाहर; दिल्ली कैपिटल्स का भी बिगड़ा खेल

बारिश के चलते रद हुआ मैच, सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ से बाहर; दिल्ली कैपिटल्स का भी बिगड़ा खेल

आईपीएल 2025 का 55वां मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स का आमना-सामना हुआ। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 133 रन बनाए। दूसरी पारी शुरू होने से पहले ही बारिश आ गई और फिर दोबारा खेल नहीं शुरू हो सका।

बारिश के चलते रद हुआ SRH vs DC का मैच। फोटो- BCCI

 सनराइजर्स हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने का सपना बारिश के चलते चकनाचूर हो गया है। बारिश के चलते आईपीएल 2025 का 55वां मैच बारिश के चलते रद्द हो गया। इस मैच में SRH और DC आमने-सामने हुए। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 133 रन बनाए थे।


सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी लाइनअप के आगे यह स्कोर बहुत छोटा था, लेकिन बारिश ने दिल्ली को बचा लिया। मैच रद्द होने के चलते दोनों टीमों को एक-एक अंक दिए गए। दिल्ली के 11 मैच में अब 13 अंक हो गए हैं। वहीं, हैदराबाद 7 अंक के साथ 9वें स्थान पर काबिज है, उसकी प्लेऑफ की उम्मीद पूरी तरह से खत्म हो गई है।


टॉप आर्डर पूरी तरह ध्वस्तसनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर दिल्ली को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया। SRH ने शुरुआत में ही दिल्ली कैपिटल्स को बैकफुट पर धकेल दिया था। पैट कमिंस ने पहले तीनों ओवरों की पहली गेंद पर तीन विकेट चटकाए और फिर इसके बाद भी विकेटों का सिलसिला थमा नहीं, जिसके चलते दिल्ली को अंत में आशुतोष को इम्पैक्ट सब के तौर पर लाना पड़ा।

दिल्ली कैपिटल्स का टॉप ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। करुण नायर (0), फॉफ डुप्लेसिस (3), अभिषेक पोरेल (8), केएल राहुल (10), कप्तान अक्षर पटेल (6) और विप्रज निगम (18) 62 रन के अंदर ही पवेलियन लौट गए। पैट कमिंस और हर्षल पटेल ने घातक गेंदबाजी की।

हालांकि, आशुतोष (41) और ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 41) के बीच अर्धशतकीय साझेदारी ने दिल्ली को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। पहली पारी में गेंद फंस कर आ रही थी। पैट कमिंस ने चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए।


हैदराबाद प्लेऑफ से बाहर

मैच धुलने पर हैदराबाद के 11 मैच में 7 अंक हो गए हैं। इसके बाद तीन मैच जीतने पर भी उसके 13 अंक ही होंगे। 4 टीमें के पहले से ही 14 या इससे ज्यादा के अंक हैं। दिल्ली कैपिटल्स की भी राह मुश्किल हो गई है।

दिल्ली कैपिटल्स को मैच धुलने पर 1 अंक मिला। अब दिल्ली के 13 अंक हो गए हैं। बाकी के तीनों मैच जीतने होंगे, तब वह 19 अंक तक पहुंच सकता है।


रोचक हुई प्लेऑफ की लड़ाईआईपीएल 2025 प्लेऑफ की रेस की बात करें आरसीबी के 16, पंजाब किंग्स के 15, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के 14-14 अंक हैं। दिल्ली कैपिटल्स के 12, कोलकाता नाइट राइडर्स के 11, लखनऊ सुपर जायंट्स के 10 और सनराइजर्स हैदराबाद के 6 अंक हैं।

ऐसे में आरसीबी, पंजाब और मुंबई का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा, लेकिन गुजरात, दिल्ली और केकेआर में लड़ाई बढ़ जाएगी।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]