Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

भारत ने सच में घुसकर मारा है और हम...', पाकिस्तानी युवक ने की अपनी ही सेना की खिंचाई; वायरल हुआ वीडियो

भारत ने सच में घुसकर मारा है और हम...', पाकिस्तानी युवक ने की अपनी ही सेना की खिंचाई; वायरल हुआ वीडियो

पाकिस्तानी नागरिक का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तानी नागरिक ने पाकिस्तान के डिफेंस सिस्टम की पोल खोल कर रख दी है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में पाकिस्तानी नागरिक बोल रहे हैं कि भारत ने हम पर मिसाइल से हमला किया और हम एक भी मिसाइल नहीं रोक पाए। भारत ने सच में घर में घुसकर मारा और आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया।

पाकिस्तानी युवक ने की अपनी ही सेना की खिंचाई


ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को मलबे में तब्दील कर दिया है। इसके बाद से पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है। अब ऐसे में पाकिस्तानी ही अपनी सेना को निशाने पर ले रहे हैं। पाकिस्तानी नागरिक का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तानी नागरिक आदित्य राज कौल ने पाकिस्तान के डिफेंस सिस्टम की पोल खोल कर रख दी है।


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में पाकिस्तानी नागरिक बोल रहे हैं कि भारत ने हम पर मिसाइल से हमला किया और हम एक भी मिसाइल नहीं रोक पाए। इन सभी ने निर्धारित लक्ष्यों पर हमला किया और आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया।

'घर में घुसके मारेंगे'भारत के युद्ध नारे 'घर में घुस के मारेंगे' को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि भारत ने वास्तव में इसे हासिल कर लिया है। उन्होंने हमारे क्षेत्र में घुसकर हमला किया और हम कुछ नहीं कर सके। यह एक सच्चाई है और हम सभी को इसे स्वीकार करना चाहिए। पाकिस्तानी सेना किसी भी हमले को विफल करने में पूरी तरह विफल रही है।


ईरान इजरायल से की भारत-पाक की तुलना

ईरान-इजराइल सैन्य संघर्ष का उदाहरण देते हुए युवक ने कहा कि जब ईरान इजरायल पर 100 मिसाइलें दागता है, तो केवल 1 या 2 ही जमीन पर गिरती हैं और बाकी को हवा में ही रोककर नष्ट कर दिया जाता है। उन्होंने कहा, 'हमारे मामले में, भारत ने 21 मिसाइलें दागीं और उनमें से सभी ने लक्ष्य पर सटीकता से वार किया। उन्होंने यह भी आश्चर्य जताया कि अगर ये मिसाइलें नागरिक क्षेत्रों या सेना की छावनियों को निशाना बनातीं, तो क्या होता?


झूठा प्रचार कर रहा है पाकिस्तानी नागरिकयुवक ने आगे कहा कि अपनी कमियों को स्वीकार करने के बजाय पाकिस्तानी मीडिया झूठा प्रचार करने में जुट गया है। आदित्य राज ने आगे कहा, 'ऐसा कहा जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना ने सीमा के पास भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया। सोशल मीडिया पर कई पाकिस्तानी हैंडल जीत का दावा कर रहे हैं। यह सब झूठ है।' उन्होंने कहा कि ये सभी वीडियो महीनों या सालों पुराने हैं।

अपने इन बयानों की वजह से यह पाकिस्तानी युवक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है, साथ ही उसका वीडियो व्यापक रूप से साझा किया जा रहा है, क्योंकि यह पाकिस्तान के झूठे दावों और बयानबाजी के राज खोल रहा है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]